शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमरकंटक पहुंचे। जहां उन्होंने मां नर्मदा की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाई और मामा का रिश्ता परमानेंट होता है, उनका पदों से कोई संबंध नहीं होता है। प्रदेश की जनता के सेवक के नाते सेवा करता रहूंगा, मां की यही कृपा बनी रहे।

शुक्रवार को पूर्व सीएम शिवराज सिंह अमरकंटक पहुंचे। जहां उन्होंने पौधारोपण किया। इसके बाद मां नर्मदा की पूजा की। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जनता के बीच जाकर कई संकल्प व्यक्त किए थे, चाहे वह माता बहन और बेटियों के संबंध में हो, किसानों, भांजे-भांजियों, विकास और बाकी कामों के संबंध में हो। जैसे की हमने तय किया था कि नर्मदा लोक बनेगा। यह सारे संकल्प पूरे हो, नई सरकार इन संकल्पों को पूरा करेगी। मैं पूरी तरह से सहयोगी होऊंगा और जब जरूरत पड़ेगी तो सरकार का ध्यान भी दिलाऊंगा।

सांसदों के निलंबन पर प्रदर्शन: PCC चीफ बोले- लोकतंत्र की हत्या कर रही सरकार, PM मोदी कर रहे तानाशाही, CM के लिए किसी का चेहरा दिखाकर दूसरे को बना दिया

MP हमारा परिवार- पूर्व CM

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सेवक के नाते जनता से मेरे रिश्ते भाई और मामा के हैं। भाई और मामा के रिश्ते परमानेंट होते हैं। उनके पदों से कोई संबंध नहीं होता है। मैं अपने बहनों-भाइयों की भांजे-भांजियों की सेवा में निरंतर लगा रहूंगा क्योंकि पूरा मध्य प्रदेश हमारा परिवार है और उस परिवार की मां नर्मदा मैया है। हमारा पूरा परिवार आगे बढ़ता रहे सुखी रहे मैं भी अपने पूरे परिवार की प्रदेश की जनता के सेवक के नाते सेवा करता रहूंगा यही कृपा मां की बनी रहे।

PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिले CM मोहन: दोनों डिप्टी सीएम रहे मौजूद, मुख्यमंत्री ने बताया शिष्टाचार भेंट

शिवराज सिंह बोले- फिर आशीर्वाद लेने आया हूं

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बचपन से नर्मदा मैया की गोद में पला हूं बड़ा हुआ हूं और मां की कृपा से लोक सेवा के काम किए हैं। विधानसभा चुनाव से पहले भी आया था और मां के चरणों में प्रार्थना की थी कि प्रदेश के विकास और जनकल्याण के कामों को आगे बढ़ाने के लिए, योजनाओं को ठीक ढंग से क्रियान्वित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने। भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है मैंने उसे समय संकल्प किया था कि मैं मां के चरणों में दोबारा आऊंगा।

सीएम मोहन के नेतृत्व में प्रदेश प्रगति और विकास करता रहे

उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद आज मां की पूजा अर्चना की चरणों में प्रणाम किया और यह प्रार्थना भी कि हमारे नए मुख्यमंत्री मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में प्रदेश लगातार प्रगति और विकास करता रहे जन कल्याण के काम अच्छे ढंग से होते रहें वो प्रदेश को बहुत ऊंचाइयों पर ले जाएं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus