कोरोना महामारी की वजह से करीब 2 साल तक स्थगित रही श्री अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2022) इस साल 30 जून से शुरू होने जा रही है. करीब 43 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के लिए पुलिस-प्रशासन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

वार्षिक अमरनाथ यात्रा के अनुष्ठान की शुरुआत करते हुए मंगलवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र गुफा मंदिर में पहली प्रार्थना (प्रथम पूजा) आयोजित की गई. औपचारिक रूप से अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2022 की शुरुआत 30 जून से शुरू होगी.

  जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) प्रशासन ने कहा कि अमरनाथ यात्रा करने के इच्छुक तीर्थयात्रियों को अपना आधार कार्ड (Aadhar Card) जमा करना होगा. साथ गही स्वेच्छा से आधार कार्ड का प्रमाणीकरण कराना होगा. जम्मू और कश्मीर सरकार केंद्र सरकार की पूर्व स्वीकृति के साथ ही यह अधिसूचित करती है कि तीर्थयात्री अमरनाथजी की यात्रा करने के इच्छुक हैं, उन्हें आधार प्रमाण देना होगा. आधिकारिक गजट में इस अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख से तीर्थयात्रा तक यह नियम लागू रहेगा.

कोरोना महामारी की वजह से करीब 2 साल तक स्थगित रही श्री अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2022) इस साल 30 जून से शुरू होने जा रही है. करीब 43 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के लिए पुलिस-प्रशासन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.