Amarnath Yatra : अब तक 65,000 से अधिक तीर्थयात्री अमरनाथ गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना कर चुके हैं. मंगलवार को चल रही अमरनाथ यात्रा के लिए 6,351 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू से रवाना हुआ. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 30 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा सुचारु रूप से चल रही है.
लेकिन अब खबर है कि अमरनाथ यात्रा को खराब मौसम के चलते अस्थाई तौर पर रोक दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि पहलगाम और बालटाल दोनों तरफ से पवित्र गुफा की ओर यात्रियों का आवागमन फिलहाल रोक दिया गया है. बताया जाता है कि बारिश और मौसम प्रतिकूल रहने के चलते यह फैसला लिया गया है. जैसे ही मौसम में सुधार होगा यात्रा फिर से शुरू हो जाएगी.
अधिकारियों ने कहा, “30 जून को यात्रा शुरू होने के बाद से 65,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन किए. जानकारी के मुताबिक 6,351 यात्रियों का एक और जत्था आज जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से यात्रा करने के लिए दो सुरक्षा काफिले से रवाना हुआ. इनमें से 2,028 बालटाल आधार शिविर जा रहे हैं जबकि 4,323 पहलगाम आधार शिविर जा रहे हैं.
बता दें कि तीर्थयात्रियों के लिए दोनों मार्गों पर हेलीकॉप्टर सेवाएं भी उपलब्ध हैं. अमरनाथ यात्रा 2022 का समापन 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर श्रावण पूर्णिमा को होगा.