राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में प्रचार जोरों पर है। कल प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंकेगी। अमरवाड़ा उपचुनाव बीजेपी-कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। इसी कड़ी में सीएम डाॅ मोहन यादव कल फिर अमरवाड़ा जाएंगे। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी ताकत झोकेंगे। इधर कांग्रेस में कमलनाथ, नकुलनाथ की लगातार सभाएं हो रही हैं। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह भी कल अमरवाड़ा जाएंगे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी कल ताकत झोकेंगे।

Today Weather Update: प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए अपने जिले के मौसम का हाल

छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस ने जान फूंकी है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार अमरवाड़ा विधानसभा पहुंचे हैं। सिंघार 2 दिन के अमरवाड़ा दौरे पर हैं। वे कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे। नेता प्रतिपक्ष अमरवाड़ा से भोपाल 8 जुलाई को वापस आएंगे। बता दें कि विधायक कमलेश शाह ने कांग्रेस से अलविदा कह कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उनके इस्तीफे के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है।

7 जुलाई महाकाल आरती: बाबा महाकाल का भगवान जगन्नाथ के स्वरूप में श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m