शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए प्रचार करेंगे। सीएम बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह के समर्थन में जनसबा को संबोधित करेंगे। वहीं अमरवाड़ा में रात्रि विश्राम भी करेंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम मोहन यादव 4 और 5 जुलाई को अमरवाड़ा उपचुनाव में प्रचार करेंगे। वे बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह के समर्थन में सामाजिक संगठनों से संवाद और जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री अमरवाड़ा में रात्रि विश्राम करेंगे।
4 जुलाई का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 4 जुलाई को सायं 5.10 बजे अमरवाड़ा पहुंचेंगे। शाम 6 बजे होटल तुलसा में सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक में भाग लेंगे। सीएम रात्रि विश्राम अमरवाड़ा में करेंगे।
5 जुलाई को इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
वहीं 5 जुलाई को सीएम मोहन स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 11.20 बजे अमरवाड़ा के ग्राम छिंदी में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.20 बजे सुरला खापा मंडल में जनसभा को संबोधित करेंगे।
अमरवाड़ा में 10 जुलाई को मतदान
आपको बता दें कि अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए 14 जून से नामंकन प्रक्रिया शुरू की गई। 21 जून तक नामंकन दाखिल किए गए। 24 जून को नामंकन पत्रों की जांच हुई। 26 जून नाम वापसी की आखिरी तारीख है। 10 जुलाई को अमरवाड़ा में उपचुनाव के लिए मतदान होगा। वहीं 13 जुलाई को मतगणना होगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक