शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट (Amarwada Assembly by election) पर बीजेपी ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने कमलेश शाह (Kamlesh Shah) को उम्मीदवार बनाया है। कमलेश लोकसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। अमरवाड़ा में 10 जुलाई को उपचुनाव होगा। वहीं 13 जुलाई को मतगणना होगी।
एमपी के छिंदवाड़ा जिले की सबसे महत्वपूर्ण अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गई है। कल यानी शुक्रवार से अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे पहले ही बीजेपी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। भाजपा ने कमलेश शाह को टिकट दिया है। लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) ने पहले ही बताया था कि कमलेश ही बीजेपी के कैंडिडेट होंगे। वहीं आज BJP ने इस नाम पर मुहर लगा दी।
कल से नामांकन शुरू
कल 14 जून से नामंकन पत्र भरे जाएंगे। 21 जून तक नामंकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। 24 जून को नामंकन पत्रों की जांच होगी। जबकि 26 जून नाम वापसी की आखिरी तारीख है। निर्वाचन आयोग ने 10 जुलाई को अमरवाड़ा में उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख तय की है। वहीं 13 जुलाई को मतगणना होगी।
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुए थे शामिल
आपको बता दें कि 29 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीब कमलेश प्रताप शाह बीजेपी ज्वाइन की थी। उन्होंने भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से अमरवाड़ा विधानसभा सीट खाली हो गई थी।
Amarwara By-Election: अमरवाड़ा सीट पर कल से शुरु होगी नामांकन प्रक्रिया, 10 जुलाई को होगा मतदान
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक