सुजान सिंह, अमरवाड़ा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की हाईप्रोफाइल सीट अमरवाड़ा विधानसभा में 10 जुलाई को उपचुनाव होना है। इसे लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी देव रावेन भलावी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां के निकम्मे विधायक को हराने का यह सही मौका है।

बुधवार को गोंगपा पार्टी के उम्मीदवार देव रावेन भलावी आदिवासी वेशभूषा पहन बैलगाड़ी से एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर हेमकरण धुर्वे के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया है। इस दौरान बड़ी संख्या में अमरवाड़ा विधानसभा से आदिवासी समुदाय के लोग मौजूद रहे। जिन्होंने गुनर साही बजाकर अपनी परंपरा के अनुरूप गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी की नामांकन रैली में शामिल हुए।

Amarwara By-Election: अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने किया प्रत्याशी का ऐलान, इस पर जताया भरोसा

इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कुछ बड़े-बड़े नेता हेलीकॉप्टर से आकर नामांकन फॉर्म भरवाते हैं, लेकिन तेज बारिश की वजह से प्रकृति ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया है। देव रावेन भलावी ने कहा कि अपनी विधानसभा के विकास के लिए जनता ने विधायक बनाया और विधानसभा भेजा, लेकिन MLA ने विधानसभा में सिर्फ दो प्रश्न उठाएं। अमरवाड़ा के निकम्मे विधायक को सबक सिखाने का यह सही समय है।

Amarwara By-Election: बीजेपी ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया, इन्हें दिया टिकट

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m