सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव (Amarwada by election) के लिए सियासी हलचल बढ़ गई है। नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी के साथ बीजेपी और गोंगपा ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस अभी तक प्रत्याशी (Congress candidate) का चयन नहीं कर पाई है। अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के नाम का ऐलान आज केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) कर सकती है।
कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से केंद्रीय चुनाव समिति को 5 नाम भेजे गए है। केंद्रीय चुनाव समिति चयन के बाद आज नाम का ऐलान कर सकती है। प्रदेश कमेटी की ओर से भेज गए पैनल में इनके नाम शामिल है। पैनल में सुखराम दास, अमरवाड़ा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष चंपालाल कुर्चे, जिला पंचायत सदस्य नवीन मरकाम, रिटायर्ड डीएसपी रामनारायण परतेती और गोंगपा से चुनाव लड़ चुके देवी राम भलावी का नाम शामिल है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m