सुजान सिंह, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सड़क हादसे का ग्राफ प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है। ताजा मामला छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा (Amarwada) से सामने आया है। जहां पिकअप का ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 9 अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को अमरवाड़ा क्षेत्र के ग्राम घाट सालीवाडा में छतरपुर से शादी समारोह के बाद दहेज और बारातियों को लेकर ग्राम घाट सालीवाडा आ रही थी। इस दौरान ब्रेक फेल होने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 9 अन्य लोग घायल हो गए।

घूरने पर बवाल: 2 पक्ष आपस में भिड़े, जमकर हुआ पथराव, 4 घायल, भारी पुलिस बल तैनात

सूचना पर पहुंची मंडोर थाना पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को तत्काल अमरवाड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद पुलिस पिकअप को थाने ले गई। प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। अन्य घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में जारी है। इस दौरान अमरवाड़ा तहसीलदार घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे।

विधायक जी का Report Card: महाकाल की नगरी उज्जैन के उत्तर विधानसभा में MLA से जनता नाराज, 4 बार मिला बहुमत, लेकिन समस्याएं जस की तस

धार में 3 आरोपियों पर लगा रासुका: बदमाशों पर लंबे समय से कई अपराध है दर्ज, पुलिस ने कार्रवाई कर भेजा इंदौर सेंट्रल जेल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus