राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। Amarwara Assembly By Election: अमरवाड़ा उप चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही बीजेपी ने तैयारियां शुरु कर दी है। पार्टी ने उप चुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारी की भी नियुक्ति कर दी है। मंत्री संपतिया उइके को अमरवाड़ा उपचुनाव की प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं सह प्रभारी की जिम्मेदारी बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल को सौंपी गई है। 

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट (Amarwada Assembly by election) पर बीजेपी ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने कमलेश शाह (Kamlesh Shah) को उम्मीदवार बनाया है। कमलेश लोकसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। अमरवाड़ा में 10 जुलाई को चुनाव होगा। वहीं 13 जुलाई को मतगणना होगी।

एमपी के छिंदवाड़ा जिले की सबसे महत्वपूर्ण अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गई है। कल यानी शुक्रवार से अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे पहले ही बीजेपी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। भाजपा ने कमलेश शाह को टिकट दिया है। लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) ने पहले ही बताया था कि कमलेश ही बीजेपी के कैंडिडेट होंगे। वहीं आज BJP ने इस नाम पर मुहर लगा दी।