राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में सियासत जारी है। बीजेपी ने जहां अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है वहीं कांग्रेस में प्रत्याशी के नामों पर मंथन जारी है। इस बीच कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी को लेकर सियासी निशाना साधा है। कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने बीजेपी प्रत्याशी को डुप्लीकेट कांग्रेसी बताया है। कहा-बीजेपी के प्रत्याशी हैं वह कांग्रेस के ही विधायक थे। बीजेपी ने कांग्रेस का विधायक चुराया है। बीजेपी के प्रत्याशी डुप्लीकेट कांग्रेसी हैं, असली कांग्रेस प्रत्याशी जल्द जारी करेंगे।
कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि- कांग्रेस हमेशा इसी भ्रम में रहती है। उपचुनाव में भी दो तिहाई बहुमत से बीजेपी की जीत हुई थी। अमरवाड़ा की जनता के मन में बीजेपी है। कांग्रेस का कोई प्रत्याशी है तो सूची जारी की जाए।
पहली बार लोकल आदमी ने कमलनाथ को धूल चटाई
इधर कमलेश शाह को बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने पर कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने बड़ा बयान दिया है। कहा कि- एक ही परिवार है मकड़ाईं और हर्रई। हमारे पुरखों ने देश की आजादी के बाद छिंदवाड़ा में हमेशा कमलनाथ का साथ दिया, लेकिन कहीं ना कहीं उन्हें उचित मान सम्मान नहीं मिला। जिसके चलते दुखी होकर हमारे भाई ने कमलनाथ का साथ छोड़ा और बीजेपी का दामन थामा है। इसी का नतीजा है कि देश की आजादी के बाद पहली बार लोकल आदमी ने कमलनाथ को धूल चटाई है। मैं फिर दवा कर रहा हूं हरई राज परिवार जनता से जुड़ा हुआ परिवार है। इस परिवार का व्यक्ति जब भाजपा का झंडा लेकर जनता के बीच में जाएगा, हम जनता को बताएंगे कि कैसे बीजेपी लोगों का जीवन बदलने का काम किया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m