कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में उपचुनाव का माहौल है जिसको लेकर ग्वालियर के भाजपा सांसद भारत सिंह कुशवाह का बयान सामने आया है उन्होंने अमरवाड़ा उपचुनाव परिणाम को लेकर बड़ा दावा किया है। सांसद भारत सिंह कुशवाह का कहना है कि छिंदवाड़ा के बाद अमरवाड़ा की जनता भी बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाएगी इसका पूरा विश्वास है। विकास का जो शानदार काम मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के नेतृत्व में हो रहा है जो सरकार की योजनाएं हैं उसका लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है यही वजह है कि वह सभी भाजपा के साथ खड़े हैं।
सांसद कुशवाह ने आगामी विजयपुर, बुधनी और बीना सीट पर प्रत्याशियों के दावे और पार्टी टिकिट ऐलान को लेकर कहा है कि प्रत्याशी चयन की एक प्रक्रिया होती है जिसे संगठन तय करता है। इतना जरूर है कि हमारी पार्टी किसी भी व्यक्ति को चुनाव मैदान में उतारे सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मिलकर उसे चुनाव जिताएंगे। यही वजह है कि निश्चित तौर पर जीत भारतीय जनता पार्टी की उपचुनाव में होगी। गौर करने वाली बात यह है कि विजयपुर सीट से रामनिवास रावत, बीना सीट से निर्मला सप्रे ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर ली है। ऐसे में बीजेपी द्वारा उनको उपचुनाव में उतारना लगभग तय है, वहीं बुधनी सीट पर जरूर बीजेपी के कई दिग्गजों की निगाह है, जो हाल ही में विधानसभा चुनाव हारे है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक