शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होना है। यहां से बीजेपी ने कमलेश शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं कांग्रेस ने धीरनशा इनवाती को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं आज कांग्रेस उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मौजूद रहे। लेकिन पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ नजर नहीं आए। वहीं इस पर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा है। 

नर्मदापुरम पहुंची CBI टीम: BRD नर्सिंग कॉलेज के खंगाल रही दस्तावेज, मजिस्ट्रेट और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट करते हुए कहा कि अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिये कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली से कमलनाथ जी और नकुलनाथ ने दूरी बनाई , दोनों नदारद रहे। इनके साथ ही कांग्रेस के तमाम बड़े नेता गण भी गायब रहे। आखिर परिणाम सभी को पता जो है , भाजपा की यहां से भी ऐतिहासिक विजय होगी। 

अमरवाड़ा उप चुनाव प्रक्रिया

अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए 14 जून से नामंकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 21 जून तक नामंकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। 24 जून को नामंकन पत्रों की जांच होगी। जबकि 26 जून नाम वापसी की आखिरी तारीख है। निर्वाचन आयोग ने 10 जुलाई को अमरवाड़ा में उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख तय की है। वहीं 13 जुलाई को मतगणना होगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m