शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले की सबसे महत्वपूर्ण अमरवाड़ा विधानसभा सीट (Amarwara By-Election) पर उपचुनाव के लिए बिगुल बज गया है. उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही कांग्रेस और भाजपा के साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी मोर्चा संभाल लिया है. कांग्रेस में टिकट को लेकर कई दावेदार सामने आए हैं.

कांग्रेस में कई दावेदार

बताया जा रहा है कि अमरवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चंपालाल कुर्चे और नवीन मरकाम का नाम सामने आया है. दोनों नेता जिला पंचायत सदस्य हैं. कांग्रेस नेता गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से संपर्क में हैं. इसके अलावा रिटायर्ड डीएसपी रामनाथ परतेती और कमलेश शाह की बहन कोमल शाह ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. वहीं आदिवासी आस्था के केंद्र हर्रई के आंचल कुंड धाम के संत गणेश महाराज पर भी कांग्रेस की नजर है.

कमलेश शाह ने छोड़ा था कमलनाथ का साथ

लोकसभा चुनाव के पहले अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक राजा कमलेश शाह ने कांग्रेस और कमलनाथ का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. जिससे कमलनाथ को बड़ा झटका लगा था. जिसके बाद उन्होंने विधानसभा सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया था.

दांव पर कमलनाथ की साख

छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है और लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद नाथ परिवार के लिए अमरवाड़ा सीट को नाक का सवाल बन गया. कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को लोकसभा चुनाव में भाजपा के विवेक बंटी साहू ने 15 हजार 39 वोटों से हरा दिया था.

अमरवाड़ा में कब होगा उपचुनाव?

निर्वाचन आयोग ने 10 जुलाई को अमरवाड़ा में उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख तय कर दी है. इसके अलावा 13 जुलाई को मतगणना होगी. 10 जून से ही अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता लागू है. 4 जून से नामंकन पत्र भरे जाएंगे. 21 जून तक नामंकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. 24 जून को नामंकन पत्रों की जांच होंगी. जबकि 26 जून नाम वापसी की आख़िरी तारीख है.

Amarwara By-Election: अमरवाड़ा सीट पर कल से शुरु होगी नामांकन प्रक्रिया, 10 जुलाई को होगा मतदान

Amarwara By-Election: 9 बार कांग्रेस तो 2 बार बीजेपी जीती चुनाव

अमरवाड़ा सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है. यहां से कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा को बढ़त मिली है. 2008 से पार्टी ने यहां कमलेश शाह को चुनाव मैदान में उतारा पर वे 1,140 मतों के अंतर से हार गए थे. 2013 के चुनाव में कमल नाथ ने फिर उन पर भरोसा जताया और उन्होंने 4,063 मतों के अंतर से जीत हासिल की. हालांकि बीजेपी अबतक यहां सिर्फ दो बार जीती, जबकि कांग्रेस 9 बार जीत चुकी है. एक बार 2003 में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी चुनाव जीत चुकी है.

Amarwara By-Election: बीजेपी से शाह का टिकट तय

बहरहाल बीजेपी और कांग्रेस ने अबतक अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है. कांग्रेस से बीजेपी में आए पूर्व विधायक अमरवाड़ा कमलेश शाह का टिकट लगभग तय माना जा रहा है. इसके अलावा मोनिका बट्टी का भी नाम चल रहा है. वहीं कांग्रेस में टिकट के कई दावेदार सामने आए हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m