रायपुर। गर्मी का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में कूलर (Cooler), एसी (AC) और पंखे बिकना तेजी से शुरू हो गए हैं. गर्मी से राहत के लिए सबसे अच्छा विकल्प एयर स्टेंडिंग है, लेकिन उसकी अधिक बिजली खपत और अधिक कीमत होने की वजह से हर कोई खरीदारी नहीं कर सकता है. ऐसे में बहुत से लोग एसी की जगह अच्छे-अच्छे कूलर का इस्तेमाल करते हैं.

सिम्फनी क्लाउड पर्सनल कूलर बिल्कुल हु-ब-हू एसी की तरह दिखता है. इसकी कीमत भी बहुत कम है आपको बता दें कि यह दुनिया का पहला ऐसा कूलर है जिसे आप किसी भी जगह पर रखने के साथ एसी की तरह दीवारों पर भी आसानी से टांग सकते हैं. एक नजर शायद ही कोई पता लगा पाए कि ये कूलर है या एसी.

अच्छी बात यह है कंपनी ने इसकी कीमत काफी किफायती रखा है, ताकि हर व्यक्ति इसे खरीद सके. बिजली भी कम खाता है, और पानी कम होने पर इसका अलार्म बजने लगता है. 15 लीटर की क्षमता वाला वाटर टैंक है. जिसका कवरेज एरिया 57 क्यूबिक मीटर है. कंपनी के अनुसार क्रॉस और इफेक्टिव कूलिंग के लिए आप इसके कमरे के दरवाजे और खिड़कियां खोल सकते हैं. यह कूलर लगभग 20 फीट की दूरी तक हवा का फेंकता है.

कीमत, ऑफर और उपलब्ध

सिम्फनी क्लाउड पर्सनल कूलर को आप अमेजन से खरीद सकते हैं. Amazon पर इसे ₹14,699 में लिस्ट किया गया है. लॉन्चिंग प्राइज 14,999 रुपए है, लेकिन फ्लिपकार्ट से इसे 11,899 रुपए में खरीदा जा सकता है. यानी कूलर पर 20 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. कूलर पर बैंक ऑफर भी है, जिससे कूलर की कीमत काफी कम हो जाएगी. इसके अलावा EMI ऑप्शन भी अवेलेबल है. कूलर को EMI के जरिए हजार रुपये से कम में घर लाया जा सकता है. इसके अलावा इस कूलर पर कई बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. अगर ग्राहक क्रेडिट कार्ड से आवेदन करते हैं तो 5 परसेंट कार इंसेंटेंट सर्टिफिकेट ले सकते हैं, इसके अलावा अमेजन पे और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से भी 5 परसेंट का इंसेंटेंट मिलेगा.

नवीनतम खबरें –

ये भी पढ़ें-