कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में एकबार फिर गजब का कारनामा सामने आया है। मामला जबलपुर का है, जहां के सरकारी स्कूलों में बिना कॉपी जांचे ही नंबर दे दिए गए। निरीक्षण में दौरान मामला सामने आने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

CM के आदेश के बाद भी खुले में बिक रहा मांस: धार्मिक स्थानों के पास संचालित हो रही दुकानें, रहवासियों ने दी चेतावनी

दरअसल जिला शिक्षा अधिकारी ने एक साथ कई सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया। जिसमें हाई स्कूल की अर्धवार्षिक परीक्षाओं की कॉपी जांचे बिना नंबर देने की बड़ी गड़बड़ी सामने आई। जिसके बाद शिक्षकों को परीक्षा परिणाम जचने में नियमों का पालन करने के लिए निर्देश दिए गए। वहीं इस तरह की लापरवाही सामने आने पर कड़ी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus