स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय महिला शूटर चिंकी यादव ने कमाल कर दिया है, अपने शानदार खेल की बदौलत ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है.
चिंकी यादव ने 14वीं एशियाई चैंपियनशिप में महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल फाइनल में जगह बनाकर ये कमाल किया है. चिंकी यादव ने भारत को 11वां ओलंपिक कोटा दिला दिया है.
गौरतलब है कि चिंकी यादव ने क्वालीफिकेशन में 588 प्वाइंट बनाए जिसमें एक परफेक्ट 100 भी शामिल है वो थाईलैंड की नेपहासवान यांगपाइबून के बाद दूसरे स्थान पर रहीं.
21 साल की चिंकी यादव भारत की युवा निशानेबाजों में से एक हैं, और अब 8 महिलाओं के फाइनल में हिस्सा लेंगी.
भारत के लिए ये 25 मीटर पिस्टल में दूसरा ओलंपिक कोटा है.