कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश अपनी अजब-गजब खबरों के लिए सुर्खियों में रहता है. जिस कंक्रीट मिक्सर मशीन (concrete mixer machine) से मकान निर्माण का काम किया जाता है, उससे भोजन बनाने इस्तेमाल हो रहा है. भंडारा बनाकर एक साथ लोगों को खिलाया जा रहा है. इससे पहले जेसीबी मशीन से भी खाना बनाया जा चुका है. इसका वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है.
दरअसल ग्वालियर (Gwalior) के घाटीगांव सिरसा (Ghatigaon Sirsa) में विशाल भंडारा (Vishal Bhandara) चल रहा है. सिरसा के देवनारायण मंदिर पर 22 जनवरी से शुरू हुआ भंडारा 28 जनवरी तक चलेगा. हर दिन 50 हजार लोगों के लिए खाना बन रहा है. 100 से ज्यादा लोग खाना बनाने में लगे हैं. वहीं 400 से ज्यादा लोग भंडारा में आने वालों को खाना परोसन में लगे हैं.
इसके लिए बिल्डिंग में सीमेंट कंक्रीट (concrete mixer machine) तैयार करने वाले मिक्सर मशीन में मालपुआ (Malpua) के लिए आटा गूथा जा रहा है, तो वहीं ट्रॉलियों में खीर और आलू की सब्जी बन रही है. बड़ी संख्या में भोजन तैयार किया जा रहा है. जिसके लिए मकान बनाने वाले मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है. जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
बता दें कि इससे पहले बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सभा में जेसीबी और मिक्सर मशीन से खाना तैयार किया जा चुका है. भिंड जिले के प्रसिद्ध दंदरौआ जिले में आयोजित विशाल भंडारे में इसका इस्तेमाल हुआ था. जिसकी भी खूब चर्चा हुई थी. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक