जीतेन्द्र सिन्हा, गरियाबंद। सावन के पवित्र महीने के तीसरे सोमवार को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के परतेवा गांव स्थित शिव मंदिर में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब एक नाग सांप मंदिर में अचानक प्रकट हुआ और भगवन शिव-पार्वती की मूर्ति से लिपट गया। यह दृश्य देख वहां मौजूद श्रद्धालु आश्चर्यचकित रह गए और कुछ ही देर में श्रद्धालुओं की भीड़ इक्कठा हो गई।

जानकारी के अनुसार, यह घटना राजिम से लगे परतेवा गांव के प्राचीन शिव मंदिर में हुई। मंदिर में सुबह से ही शिवभक्तों की भीड़ सावन सोमवार की पूजा अर्चना के लिए जुटी हुई थी, तभी एक नाग मंदिर में प्रवेश कर सीधे शिव-पार्वती की प्रतिमा से लिपट गया। नाग को देखकर पहले लोग सहम गए, लेकिन सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, जिससे लोगों ने इसे ईश्वरीय चमत्कार मानकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी।

घंटों तक नाग उसी स्थान पर लिपटा रहा। ग्रामीणों ने इस घटना को शुभ संकेत मानते हुए दूध, फूल और बेलपत्र अर्पित कर नाग देवता की पूजा की। मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग भी पहुंचे।

देखिये वीडियो-