स्पोर्ट्स डेस्क- क्रिकेट के खेल में कभी भी कुछ भी हो सकता है, बदलते वक्त के साथ बल्लेबाजों की बल्लेबाजी स्टाइल भी बदली है, जब से टी-20 क्रिकेट का जलवा बिखरना शुरू हुआ है, तभी से दुनियाभर के बल्लेबाजों के बल्लेबाजी में एक अलग ही अटैकिंग स्टाइल देखने को मिली है, और अब उसी का नतीजा है कि बल्लेबाज 6 गेंद में 6 सिक्सर लगाने में भी कामयाब हो जा रहे हैं.
अभी हाल ही में कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है श्रीलंका के ऑलराउंडर थिषारा परेरा ने जिन्होंने 6 गेंद में 6 सिक्सर जड़ दिए जिसे लेकर वो सुर्खियों में आ गए हैं वजह है कि वो ऐसा करने वाले पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर भी हो गए हैं, थिषारा परेरा ने इस मैच में महज 13 गेंद में ही 52 रन की पारी खेली है.
इस मुकाबले में किया कारनामा
थिषारा परेरा श्रीलंका के अटैकिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो तेजी के साथ बल्लेबाजी में रन बनाने के लिए जाने जाते हैं, और अपने इसी बल्लेबाजी स्टाइल के चलते उन्होंने ये कारनामा कर दिखाया है, थिषारा परेरा ने ये कमाल पनागोडा में सैन्य मैदान में चल रहे मेजर क्लब्स लिमिटेड ओवर लिस्ट ए टूर्नामेंट में किया है, थिषारा परेरा ब्लूमफील्ड क्रिकेट एवं एथलेटिक क्लब के खिलाफ मैच में श्रीलंकाई आर्मी की कप्तानी कर रहे थे। जहां उन्होंने ये रिकॉर्ड आतिशी पारी खेली है जिसे लेकर अब वो सुर्खियों में आ गए हैं.
परेरा से पहले ये दिग्गज कर चुके हैं कमाल
गौरतलब है कि थिषारा परेरा 6 गेंद में 6 सिक्सर लगाकर ऐसा करने वाले श्रीलंका के तो पहले बल्लेबाज बन गए हैं लेकिन दुनिया के बल्लेबाजों की बात करें तो उनसे पहले कई ऐसे क्रिकेटर हुए हैं जिन्होंने ये कमाल किया है, थिषारा परेरा इस तरह के पेशेवर क्रिकेट में ये एचीवमेंट हासिल करने वाले दुनिया के नौवें क्रिकेटर बन गए है, उनसे पहले गारफील्ड सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स, युवराज सिंह, रॉस वाइटले, हजरतुल्लाह जजई, लियो कार्टर, और हाल ही में कीरोन पोलार्ड ने भी 6 गेंद में 6 सिक्सर लगाने का कारानामा किया है.