एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले से अनोखा और अचंभित कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़का लड़की को नहीं बल्कि युवती ने युवक को भगाकर प्रेम विवाह कर लिया है। इस अनोखी घटना ने क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है।

कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी MP की पैरालंपिक एथलीट, विशेष आमंत्रित अतिथियों में रुबीना फ्रांसिस का भी नाम 

युवती का नाम स्नेहा बताया जा रहा है, जिसने खुद लड़के को अपने साथ ले जाने और मंदिर में शादी करने की पहल की। दोनों प्रेमी मंदिर में शादी कर चुके हैं और अब जीवन साथी बनकर साथ रहना चाहते हैं। प्रेमी जोड़े ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने मीडिया को बताया कि, उनके परिवार वाले उन्हें और उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे हैं और परेशान कर रहे हैं।

पिता की हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास, शादी नहीं करवाने से नाराज कपूत ने वारदात को दिया था अंजाम

स्नेहा ने मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि, यह उसका खुद का फैसला है और उसने लड़के को भगाकर शादी की है। उसने स्पष्ट किया कि वह और उसका साथी अब शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहते हैं और अपने परिवार वालों से अपील की है कि उन्हें और लड़के के परिवार को परेशान न किया जाए। दोनों प्रेमी बालिक हैं और दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है। अपने रिश्ते में कानूनी रूप में अब बह पति पत्नी हैं। दोनों परिवारजनों के डर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक से दोनों ने सुरक्षा की मांग की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m