देवास। अभी तक आप ने रुपये-पैसों, गहनों, गाड़ी, कीमती सामानों की चोरी के कई वारदातों के बारे में सुना होगा और देखा भी होगा। लेकिन देवास चोरी का बेहद ही अजीब मामला सामने आया है। यहां चोरों ने मोबाइल टॉवर को ही चोरी कर लिया। चोरी के इस चौंकाने वाले मामले में सभी चोर पुलिस के हत्थे भी चढ़ गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से तकरीबन 35 लाख का सामान बरामद किया है

मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक क्षिप्रा स्थित एक कॉलोनी में कुछ लोग मोबाइल टावर कंपनी के कर्मचारी बनकर पहुंचे। वहां आरोपियों ने चोरी की पूरी वारदात को पूरे इत्मिनान से अंजाम दिया। आरोपियों ने ना सिर्फ टॉवर खोलकर ले गए बल्कि टावन में लगे जनरेटर को भी ले उड़े। घटना के अगले दिन जब कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो टॉवर गायब देखकर उनके होश उड़ गए। मामले की पुलिस में शिकायत की गई।

इस अजीबो-गरीब चोरी के मामले में आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस ने जल्दी ही 3 चोरों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से टावर के सामानों को बरामद किया। बरामद किये गए सामान की कीमत तकरीबन 35 लाख रुपये बताई जा रही है।