स्पोर्ट्स डेस्क। अमेजन (Amazon) की भारत में रिटेल से लेकर तेल के कारोबार में शामिल बिजनेस ग्रुप रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के साथ टक्कर अब क्रिकेट के मैदान तक पहुंचने वाली है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों कंपनियों का भारत की प्रीमियर क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) के टेलिकास्ट राइट्स को लेकर मीडिया के दिग्गजों के साथ मुकाबला होने की उम्मीद है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेजन डॉट कॉम इंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड सोनी ग्रुप कॉर्प (Sony) और वॉल्ट डिजनी (Walt Disney) कंपनी से मैचों की दो महीने लंबी चलने वाली सीरीज के पांच साल के एक्सलूसिव टीवी और डिजिटल ब्रॉडकास्ट के राइट्स को लेकर मुकाबला करेगी.

IPL की बड़ी व्यूअरशिप का फायदा लेना चाहती हैं कंपनियां
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एडवरटाइजिंग में शामिल कंपनी Parimatch के हेड Anton Rublievskyi ने कहा कि क्रिकेट ढाई अरब फैन्स के साथ दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा खेल है और आईपीएल उसके सुपर बॉल की तरह है. उन्होंने कहा कि अगर आप वहां नहीं हैं, तो आप जीवित भी नहीं हैं.

डिजनी के स्वामित्व वाली स्टार इंडिया भारत में टॉप ब्रॉडकास्टर्स में शामिल है. उसने और सोनी ने 2022 तक डिजिटल और टेलिविजन राइट्स के लिए 163.48 अरब रुपये का भुगतान किया है. लीग के मैचों की व्यूअरशिप 2021 सीजन के पहले भाग के दौरान ही 350 मिलियन दर्शकों तक पहुंच गई थी.

लेकिन पारंपरिक मीडिया कंपनियों को अब भारत की सबसे बड़ी रिटेलर रिलायंस और अमेजन से कड़ी टक्कर मिल रही है. दोनों कंपनियां भारत के तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स मार्केट के साथ अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को विकसित करने पर भी फोकस कर रही हैं.

दोनों कंपनियों का डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर खास फोकस
अमेजन और रिलायंस में पहले से फ्यूचर ग्रुप के एसेट्स के अधिग्रहण को लेकर अदालत में मुकाबला चल रहा है. रिलायंस अपने ब्रॉडकास्टिंग ज्वॉइंट वेंचर Viacom18 के लिए 1.6 अरब डॉलर तक की राशि जुटाने के लिए निवेशकों के साथ भी बातचीत कर रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की रणनीति के बारे में सीधी जानकारी रखने वाले एक स्रोत ने बताया कि इस बोली को जीतना रिलायंस के अपने जियो प्लेटफॉर्म के लंबी अवधि की योजनाओं और उसके डिजिटल विस्तार के लिए महत्वपूर्ण होगा. उसने आगे कहा कि जो कुछ भी Viacom18 में पिछले कुछ महीनों में हुआ है, जैसे स्पैनिश La Liga के राइट्स को खरीदना और एक स्पोर्ट्स चैनल बनाना, वे सब इसकी कड़ी में ही किया गया है.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally