Amazon-Flipkart Sale 2025: त्योहारी सीजन शुरू होते ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर ग्राहकों को बड़ी-बड़ी सेल का इंतजार रहता है. इस बार भी अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल 23 सितंबर से शुरू हो रही है. इन सेल्स में स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट तो मिलेंगे ही, साथ ही पुराने फोन को एक्सचेंज करने का भी मौका मिलेगा.

लेकिन कई बार लोग जल्दबाजी में अपना डिवाइस एक्सचेंज कर देते हैं और बाद में पछतावा होता है. अगर आप भी इस सेल में नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं और पुराना मोबाइल एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना आपके लिए बेहद जरूरी है.

Also Read This: Flipkart Big Billion Days 2025: 30,000 रुपये तक के बजट में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन, जानें ऑफर्स और डील्स

Amazon Flipkart Sale 2025 Smartphone Exchange Tips

Amazon Flipkart Sale 2025 Smartphone Exchange Tips

1. फोन की कंडीशन (Amazon-Flipkart Sale 2025)

आपके पुराने फोन की असली कीमत उसकी हालत पर निर्भर करती है.

  • अगर फोन की स्क्रीन टूटी हुई है, बैक कवर डैमेज है या बॉडी पर ज्यादा खरोंचें हैं, तो एक्सचेंज वैल्यू काफी कम हो जाएगी.
  • वहीं अगर आपका फोन अच्छी कंडीशन में है, स्क्रीन और बॉडी सही-सलामत हैं तो आपको बेहतर कीमत मिल सकती है.

Also Read This: भारत की सबसे सुरक्षित हैचबैक बनी Tata Altroz, Bharat NCAP से मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

2. बिल और बॉक्स रखें साथ (Amazon-Flipkart Sale 2025)

ज्यादातर प्लेटफॉर्म तभी अच्छी वैल्यू देते हैं जब आपके पास फोन का ओरिजिनल बॉक्स, बिल और चार्जर मौजूद हो.

  • कई बार बिल और बॉक्स के साथ मिलने पर एक्सचेंज कीमत 10–15% तक बढ़ जाती है.
  • इसलिए एक्सचेंज करने से पहले इन चीजों को ढूंढकर तैयार रखें.

3. डेटा का बैकअप और रिसेट (Amazon-Flipkart Sale 2025)

फोन देने से पहले प्राइवेसी का ध्यान रखना सबसे जरूरी है.

  • सबसे पहले अपने जरूरी फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट का बैकअप बना लें.
  • इसके लिए आप लैपटॉप, क्लाउड स्टोरेज या पेन ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • बैकअप के बाद फोन को फैक्ट्री रिसेट जरूर करें ताकि आपके निजी डेटा का गलत इस्तेमाल न हो सके.

Also Read This: Amazon सेल में OnePlus 13R पर जबरदस्त डिस्काउंट, जानिए पूरी डिटेल

4. अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तुलना करें (Amazon-Flipkart Sale 2025)

एक्सचेंज वैल्यू हर प्लेटफॉर्म पर एक जैसी नहीं होती.

  • हो सकता है अमेज़न पर आपके फोन की वैल्यू 5,000 मिले और फ्लिपकार्ट पर वही फोन 6,000 में एक्सचेंज हो.
  • कई कंपनियां पुराने फोन पर बोनस ऑफर भी देती हैं. इसलिए हमेशा एक्सचेंज करने से पहले अलग-अलग वेबसाइट्स पर तुलना करें.

5. बैंक ऑफर और डिस्काउंट का फायदा उठाएं (Amazon-Flipkart Sale 2025)

सिर्फ एक्सचेंज वैल्यू से ही सीमित न रहें.

  • अगर आप बैंक ऑफर, कैशबैक या स्पेशल कूपन भी इस्तेमाल करते हैं, तो आपको और ज्यादा बचत हो सकती है.
  • कई बार इन ऑफर्स को जोड़ने के बाद डील काफी किफायती पड़ती है.

इस त्योहारी सीजन अगर आप पुराना फोन बदलकर नया लेना चाहते हैं, तो इन 5 बातों का ध्यान रखकर आप ज्यादा फायदा उठा सकते हैं. सही तुलना, बैकअप और बिल-बॉक्स जैसी छोटी-छोटी तैयारी आपको बेहतरीन डील दिला सकती है.

Also Read This: iOS 26 के ये 5 हिडन फीचर्स, बदल देंगे आपके iPhone इस्तेमाल का तरीका