ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 6 अगस्त से शुरू हुई Amazon Great Freedom Festival Sale आज यानी कि 12 अगस्त, 2024 को खत्म होने वाली है. सेल के दौरान स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी, टैबलेट, ईयरफोन, स्मार्टवॉच, टैपटॉप समेत अन्य एक्सेसरीज और होम एप्लायंसेज पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप 50 हजार रुपये के बजट में नया लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके सिर्फ आज का ही मौका है. ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 50 हजार रुपये के बजट में आने वाले स्मार्ट टीवी पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहां हम आपको 50 हजार रुपये में आने वाले लैपटॉप पर मिलने वाली बेस्ट डील्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
Laptops के ऑफर्स
वहीं अगर हम लैपटॉप की बात करें तो सेल में 45,000 रुपये तक का ऑफ मिल रहा है. इसमें Dell, HP, Acer, Lenovo और Apple Mac book जैसे दिग्गज ब्रॉड्स शामिल हैं. इसके अलावा आपको सेल में कई बैंक ऑफर्स भी मिलेगें. जिनका आप फायदा उठा सकते हैं.
Acer Aspire Lite 12th Gen Intel Core i7
एसर एस्पायर लैपटॉप की खरीद पर मिल रहा है 37 प्रतिशत का डिस्काउंट. इसमें शामिल है 12वी जनरेशन, जो आपको लेटेस्ट सॉफ्टवेयर की सुविधा देता है. मल्टी टास्क और हैवी वर्क लोड को आसानी से करने के लिए इसमें इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर शामिल है. कई सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन भी उपलब्ध मिल रहे है. एसर एस्पायर की खरीद आज ही Amazon Sale 2024 की डील्स से कर सकते हैं. फ्री होम डिलीवरी उपलब्ध है. मात्र ₹2,297.42 EMI पर भी इसकी बुकिंग आप कर सकते हैं. बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा 2000 का कैशबैक भी. Acer Laptop Price: Rs 50,990.
Lenovo IdeaPad Slim 3 13th Gen Intel Core i7
लेनोवो आइडियापैड स्लिम 3 की खरीद पर मिल रहा 30 प्रतिशत का डिस्काउंट. इसमें 13वीं जनरेशन शामिल है, जो लेटेस्ट सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करने की सुविधा देगा. इसके सीपीयू मॉडल में इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया गया है. गेमिंग के लिए बेस्ट और ऑसम है. इसकी डिस्प्ले में 15 इंच स्क्रीन साइज शामिल है, जिसमें FHD IPS 300 निट्स है. पतला और हल्का लैपटॉप कहीं भी कैरी करे. एलेक्सा बिल्ट-इन और 3 महीने का गेम पास इसमें मिल रहा है. इसकी खरीद Amazon Deals से करे. केवल आज ही इस पर डिस्काउंट मिल रहा है. ₹3,811.33 EMI पर भी बुकिंग करने की सुविधा रखी गई है. बैंक कार्ड पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. फ्री होम डिलीवरी पर फटाफट इसे बुक कर लीजिए. Lenovo Laptop Price: Rs 59,990.
Dell [Smartchoice] 15 12th Gen Intel Core i3
लैपटॉप का किंग मिल रहा 43 प्रतिशत की छूट पर. इसे स्मार्टचॉइस की कैटेगिरी में रख दिया गया है. इसमें 12वी जनरेशन शामिल है. इस Best Budget Laptop in India के सीपीयू मॉडल में इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर शामिल है, जो मल्टी टास्क काम एक साथ करने की खासियत देता है. कोडिंग, प्रोग्रामिंग, एडिटिंग का काम आसानी से इसमें कर सकते हैं. इसे Amazon Offers से आज ही आधे रेट पर ऑर्डर कर लीजिए. फ्री होम डिलीवरी उपलब्ध है. 35 हजार से कम कीमतों पर इसकी खरीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा ₹1,576.49 EMI पर भी बुकिंग करने का सौभाग्य मिल रहा है. बैंक कार्ड पर 2000 का कैशबैक भी दिया जा रहा है. जल्दी करें, ये डील खत्म होने जा रही है. Dell Laptop Price: Rs 34,990.
ASUS Vivobook 15, Intel Core i5
गेमिंग के लिए सर्वोत्तम एसस लैपटॉप पर दिया जा रहा 35% का डिस्काउंट. इसकी कीमत मार्केट से आधी हो चुकी है. इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर इसमें शामिल है. यह काफी थिन और लाइटवेट है, जो आपको ट्रेवलिंग पर कैरी करने के लिए बढ़िया रहेगा. लंबी बैटरी लाइफ के साथ अपना काम कहीं भी करे. 12वी लेटेस्ट जनरेशन शामिल है और 15.6 इंच की एफएचडी स्क्रीन इसमें दी गई है. एसस गेमिंग लैपटॉप की खरीदारी Amazon Deals से कर लीजिए. ₹2,986.41 EMI पर इसकी आज ही बुकिंग कर लीजिए, अगर आपका बजट नहीं भी है खरीदने का. बैंक ऑफर से पेमेंट करना ना भूले, क्योंकि उस पर सीधा मिल रहा 3000 का कैशबैक ऑफर. फ्री होम डिलीवरी उपलब्ध है. ASUS Laptop Price: Rs 49,990.
HP Laptop 15s, 12th Gen Intel Core i5
एचपी 15एस मॉडल की लूट बढ़ती ही जा रही है, क्योंकि इसके कीमतों पर 12 प्रतिशत का डिस्काउंट सेल के दौरान दिया जा रहा है. इसमें 12वी जनरेशन शामिल है, जो लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर काम करने की अनुमति देता है. सीपीयू मॉडल इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर शामिल है. 15.6 इंच की एफएचडी स्क्रीन इसमें शामिल है. इसकी खरीदारी Amazon Sale 2024 की डील्स से जल्दी से कर लीजिए, क्योंकि फ्री होम डिलीवरी का मौका दिया जा रहा है. ₹2,291.49 EMI पर बुकिंग की सुविधा मिल रही है. बैंक ऑफर में ₹1,500.00 का कैशबैक भी मिल रहा है. HP Laptop Price: Rs 50,890.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक