दिल्ली। पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। जिसके कारण देश में बंदी की स्थिति है। इसका असर हर सेक्टर पर पड़ रहा है लेकिन बिजनेस जगत इस लाकडाउन से हलकान हो गया है। ई कामर्स कंपनियों की तो लाकडाउन में बैंड बज गई है।
दरअसल, लाकडाउन मे सिर्फफ बेहद जरुरी वस्तुओं की बिक्री की इजाजत सरकार ने दी है। बाकी सभी सेवायें ठप हैं। ऐसे में पूरे देश की सभी आर्थिक गतिविधियों पर लगाम लग गई है। कंपनियों को काफी आर्थिक घाटा हो रहा है। इस लाकडाउन में सबसे ज्यादा नुकसान ई कामर्स कंपनियों को उठाना पड़ रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी ई कामर्स कंपनी अमेजन को इन दिनों में सबसे ज्यादा घाटा उठाना पड़ा है। इसकी जानकारी खुद कंपनी की ओर से दी गई है।
दुनिया की दिग्गज ई कामर्स कंपनी अमेजन ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक महीने से जारी देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से कंपनी को सबसे ज्यादा नुकसान भारत में हुआ है। बीते 25 मार्च से लागू लॉकडाउन में ई-कॉमर्स कंपनियों को सिर्फ कुछ आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की छूट दी गई है। जिस कारण कंपनी को अरबों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा। अमेजन के सीएफओ ब्रायन ओल्सावस्की ने बताया कि हमारा मानना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिस देश में हमें सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है वो देश भारत है। लाकडाउन ने कंपनी की कमर तोड़कर रख दी है।