Amazon Vs Flipkart, iPhone 16: अगर आप नया iPhone लेने की सोच रहे हैं और लंबे वक्त से अच्छी डील का इंतजार कर रहे हैं, तो अब वक्त है फैसला लेने का. Apple के लेटेस्ट iPhone 16 पर इस वक्त Amazon और Flipkart दोनों ही बड़े प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त ऑफर चल रहे हैं.
बैंक डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज ऑफर तक – सबकुछ मिल रहा है. लेकिन सवाल ये है कि कौन सा प्लेटफॉर्म दे रहा है सबसे सस्ती डील? आइए आसान भाषा में समझते हैं पूरा फर्क.
Also Read This: अब घर की निगरानी रखना और भी आसान, सिर्फ 1000 रुपये में बनाएं घर को स्मार्ट

Amazon Vs Flipkart, iPhone 16
Amazon Vs Flipkart, iPhone 16: कहां मिल रही सबसे बेहतर डील?
iPhone 16 की कीमत Amazon पर: iPhone 16 यहां ₹73,500 में लिस्टेड है. अगर आप Kotak, Axis या ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको सीधा ₹4,000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाता है. बैंक ऑफर के बाद कीमत हो जाती है सिर्फ ₹69,500.
Flipkart पर iPhone 16 की कीमत: यहां वही फोन ₹74,900 में लिस्टेड है. Flipkart पर भी आपको ₹4,000 तक का बैंक ऑफर मिल जाता है, जो लगभग सभी बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर लागू है. ऑफर के बाद कीमत बनती है करीब ₹70,900.
अगर दोनों की तुलना करें, तो Amazon से खरीदने पर ₹1,400 रुपये तक की सीधी बचत हो रही है. यानी iPhone 16 के लिए Amazon की डील ज्यादा फायदेमंद साबित हो रही है.
Also Read This: New Rules from 1st July: आज 1 जुलाई से बदल रहे हैं कई सारे नियम, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, रेलवे टिकट बुकिंग और किराये से लेकर LPG Cylinder Price तक…, सीधा आपकी जेब पर होगा असर
iPhone 16 में क्या-क्या खास है? (Amazon Vs Flipkart, iPhone 16)
डिस्प्ले:
- फोन में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.
- स्क्रीन की ब्राइटनेस 2,000 निट्स तक जाती है, जिससे धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देती है.
- इसमें Ceramic Shield Glass और HDR True Tone टेक्नोलॉजी भी दी गई है.
परफॉर्मेंस
- इस डिवाइस में Apple का लेटेस्ट A18 Bionic चिप (3nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड) लगा है.
- फोन में Apple Intelligence फीचर्स भी दिए गए हैं जो इसे और पावरफुल बनाते हैं.
कैमरा
- पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप है: 48MP का मेन सेंसर (2x ऑप्टिकल जूम के साथ)
- 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा
- फ्रंट में 12MP सेल्फी कैमरा मिलता है, जो वीडियो कॉल और पोर्ट्रेट्स के लिए शानदार है.
Also Read This: US-India Trade Deal पर मोदी सरकार का आया पहला रिएक्शन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन बोलीं- ‘शानदार समझौते के पक्ष में हम भी…,’
आखिर में क्या करें? (Amazon Vs Flipkart, iPhone 16)
अगर आप iPhone 16 खरीदने का मन बना चुके हैं, तो ये सही वक्त हो सकता है. Amazon की डील फिलहाल ज्यादा किफायती लग रही है. हालांकि, अगर आपके पास किसी प्लेटफॉर्म का पुराना एक्सचेंज ऑफर या कूपन है, तो अपनी जरूरत और फायदा देखकर फैसला लें.
Also Read This: सस्ते हुए आम, खुश हुए ग्राहक लेकिन किसानों की बढ़ी मुश्किलें; जानिए क्यों गिर गए फलों के दाम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें