दिल्ली. विश्व की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन देश की प्रमुख रिटेल कंपनी बिग बाजार में हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. इस हिस्सेदारी के बाद अमेजन को देश के रिटेल सेक्टर में भी घुसने का मौका मिल जाएगा.
किशोर बियानी के स्वामित्व वाले फ्यूचर ग्रुप के पूरे देश में 1100 स्टोर्स हैं.अमेजन 9.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 2500 करोड़ रुपये खर्च करेगा. इस डील की घोषणा 14 नवंबर को होगी.
अमेजन इस निवेश के जरिए अपने मुनाफे को बढ़ाना चाहती है. इसके साथ ही वो अपने ग्रोसरी बिजनेस को भी बढ़ाना चाहती है, जिसके लिए अभी विदेशी कंपनियां सीधे तौर पर फूड रिटेल बिजनेस में निवेश नहीं कर सकती हैं. कंपनी को अपना ग्रोसरी बिजनेस बढ़ाने के लिए केवल भारत में तैयार खाद्य उत्पादों को बेचने की अनुमति होगी.
किशोर बियानी ने साल की शुरुआत में अमेजन के मालिक जेफ बेजॉस से अमेरिका में मुलाकात की थी. अमेजन को भी भारत सरकार की तरफ से ग्रोसरी और फूड स्टोर खोलने की इजाजत पहले से ही मिल चुकी है. दोनों कंपनियों के मालिकों ने पार्टनरशिप और स्टेक सेल के मुद्दों पर बात की थी.