Ambani and Adani Net worth: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ इस साल 9.23 अरब डॉलर (करीब 76.83 हजार करोड़ रुपये) बढ़ गई है. ब्लूमबर्ग रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, अंबानी 96.3 अरब डॉलर (करीब 8.16 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ सबसे अमीर भारतीय और दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
वहीं अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में इस साल 36.2 अरब डॉलर (करीब 3.01 लाख करोड़ रुपये) की गिरावट आई है. वह 84.3 अरब डॉलर (करीब 7.01 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ भारत के दूसरे और दुनिया के 14वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडानी की नेटवर्थ में गिरावट आई है. इसमें उन पर कंपनी के शेयरों में हेरफेर करने समेत कई आरोप लगाए गए थे.
अंबानी जितनी बढ़ी एलन मस्क की नेटवर्थ
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की संपत्ति में इस साल करीब 8 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है, जो मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति के बराबर है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, मस्क की नेटवर्थ इस साल 7.65 लाख करोड़ बढ़कर 19.06 लाख करोड़ हो गई है. ब्लूमबर्ग रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स के टॉप 10 में एक भी भारतीय नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक