अंबानी परिवार ने हर बार की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी पर ‘एंटीलिया चा राजा’ का स्वागत करने के बाद पंचमी के दिन बप्पा को धूमधाम से विदाई भी दिया है. अनंत-राधिका ने परिवार के साथ मिलकर बप्पा का विसर्जन बेहद धूमधाम से किया है. सामने आए वीडियोज में दोनों को रंग-गुलाल में डूबे और मस्ती करते देखा गया है. बप्पा के विसर्जन के समय के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

अनंत-राधिका ने दी बप्पा को विदाई

बता दें कि सोशल मीडिया पर ‘एंटीलिया चा राजा’ की विदाई के कई वीडियो तेजी से वायरलहो रहे हैं. वीडियोज में पूरा अंबानी परिवार बप्पा को खुशी-खुशी विदाई देते दिख रहा है. ‘एंटीलिया चा राजा’ का विसर्जन 28 अगस्त को किया गया है. बप्पा को विसर्जन के लिए लेजाते समय नीता अंबानी भी ट्रक में नजर आई हैं. वीडियो में राधिका पहले गुमसुम और फिर खुशी से चहकती नजर आईं हैं. वहीं अनंत अंबानी को ट्रक के पीछे-पीछे पैदल चलते दिखा जा सकता है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

रंग-गुलाल में डूबे अनंत-राधिका और नीता अंबानी

‘एंटीलिया चा राजा’ की विदाई पर राधिका मर्चेंट ने अपनी फैमिली और अपने दोस्तों के साथ मिलकर गुलाल भी खेला है. इस दौरान उन्हें लोगों को प्रसाद बांटते भी देखा गया है. बप्पा की विदाई के समय ओरी और शिखर पहाड़िया भी अंबानी फैमिली के साथ ट्रक में दिखाई दिए हैं. हालांकि अंबानी परिवार के बड़े बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता के साथ बेटी ईशा अंबानी भी कहीं नजर नहीं आई हैं.

Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …

एंटीलिया में हर साल होता है बप्पा का स्वागत

बता दें कि अंबानी परिवार हर साल गणेश चतुर्थी पर एंटीलिया में बप्पा का स्वागत करता है और उनके गणेश उत्सव में बॉलीवुड के नामी सितारे शामिल होते हैं. साल 2024 में भी अनंत-राधिका की शादी के बाद अंबानी फैमिली ने बहुत धूम-धाम से गणेश उत्सव मनाया था, जिसमें करीना कपूर, सैफ अली खान, सोनम कपूर, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर सहित कई नामी सितारे शामिल हुए थे.