Mukesh Ambani in Mahakumbh. रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनका परिवार मंगलवार को महाकुंभ आ रहा है. यहां वे सपरिवार संगम में डुबकी लगाएंगे. जिसके बाद वे सीधे निरंजनी अखाड़े के शिविर में जाएंगे. जहां वे अखाड़े के पीठाधीश्वर कैलाशानंद गिरी महराज से मिलेंगे. शिविर में वे परिवार के साथ भोजन सेवा देंगे. जानकारी के मुताबिक अंबानी परिवार दोपहर तीन बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेगा. 6 चार्टर प्लेन से अंबानी परिवार और उनकी संगम नगरी पहुंचेगा. यहां से त्रिवेणी स्नान के बाद शिविर जाएंगे. करीब चार घंटे के कार्यक्रम में वे विभिन्न गतिविधियों में शामिल होंगे.

GhJQ3mzWUAAgrR9

राष्ट्रपति-पीएम मोदी ने लगाई डुबकी

बता दें कि अब तक महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. इनमें देश-दुनिया के दिग्गज भी शामिल हैं. अब तक कुंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (मंत्रिमंडल समेत) डुबकी लगा चुके हैं. इसके अलावा 73 देशों के प्रतिनिधिमंडल, भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, श्रीपद नाइक, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी और राज्य सभा सांसद सुधा मूर्ति भी संगम स्नान कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : VIP कल्चर का चरम देखना है तो महाकुंभ आइए..! ‘आम श्रद्धालु को पैदल जाना नसीब नहीं, इधर बड़ी बड़ी गाड़ियों के काफिले से कुंभ क्षेत्र में दनदनाते घूम रहे ‘माननीय’

इन हस्तियों ने भी किया स्नान

वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, गोरखपुर के सांसद रवि किशन, हेमा मालिनी, पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद, बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री, अनुपम खेर, मिलिंद सोमण, निधिश्री, ओलम्पिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल, कवि कुमार विश्वास, क्रिकेटर सुरेश रैना, अन्तर्राष्ट्रीय रेसलर खली, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता समेत कई बड़ी हस्तियां महाकुंभ में डुबकी लगा चुकी हैं.