Ambani Mango Farm :मुंबई. बड़ा और विजनरी बिजनेसमैन वहीं होता है जो समय को बहुत पहले भांप ले. मुकेश अंबानी इस मामले में देश के सबसे बारीक नजर वाले बिजनेसमैन है. लगभग तीन दशक पहले ही इन्होंने फलों के राजा आम की कारोबारी खुशबू को सूंघ ली. इसलिए गुजरात के जमनगर में उन्होंने अपने पिता के नाम पर ‘धीरूभाई अंबानी लखीबाग’ जैसा शानदार बगीचा लगाया.

इसमें 200 से अधिक आम की किस्में और 1.5 लाख से ज्यादा आम के पेड़ मौजूद है. कई दूसरे कारोबारों की तरह मुकेश अंबानी आम के निर्यात कारोबार में भी दुनिया में नंबर वन है और उनकी फलों के राजा के इस कारोबार पर गहरी नजरे गड़ी हुई हैं ताकि आने वाले वर्षों में वे इसी ऊंचाई पर कायम रहे. आज पूरी दुनिया में रिलायंस का ब्रांडेड आम यानी आरआईएल मैंगो सबसे सबसे ज्यादा लोकप्रिय है.

पिता के नाम 600 एकड़ आम का बगीचा

रिलायंस ने वर्ष 1998 में 600 एकड़ में आम का बगीचा लगवाया था. आज वह दुनिया का सबसे बड़ा और फलता- फूलता आम का बगीचा है. इसमें 200 से ज्यादा देसी- विदेशी किस्मों के मशहूर और लज्जतदार आम पैदा होते हैं. यहां के आम ने दुनिया के हर आम पसंद करने वाले देश में अपनी नंबर एक पहचान तथा पोजीशन बना ली है.

देश-विदेश के सारे प्रसिद्ध आम मौजूद

इस बगीचे में देश के सारे प्रसिद्ध आमों की किस्में मसलन केसर, अल्फोंसो, रत्ना सिंधु, नीलम, आम्रपाली, कोंकण राजा, सुवर्णा, पयारी, लंगड़ा, बंगनपल्ली और हिमसागर तो हैं ही, कई विदेशी आमों की भी मशहूर किस्में मौजूद हैं. जैसे अमेरिका के फ्लोरिडा का मशहूर आम टॉमी एटकिंस, केंट और इजराइल का लिली, केइट और माया जैसी वैरायटियां भी धीरूभाई अंबानी लखीबाग आमराई में पैदा होती हैं.

हर साल 10 मीट्रिक टन से ज्यादा एक्सपोर्ट

यहां 1.5 लाख से ज्यादा आम के पेड़ों से हर साल करीब 10 मीटिक टन आम निर्यात होता है.

अमेरिका भी अंबानी के आम का दीवाना

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के सहयोग से काम करते हुए एपीड़ा में अप्रैल से अगस्त 2023 के बीच कुल 27,330 मीट्रिक टन आम का निर्यात किया था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत से आम के कारोबार की कितनी जबरदस्त संभावनाएं हैं. भारत से सबसे ज्यादा आम अमेरिका को निर्यात होता है. अमेरिका से भारत के लिए सबसे अधिक बादाम आयात होता है.