स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला गया, जहां टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाते हुए ये मैच भी जीत लिया। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने कमाल की बल्लेबाजी की, और 42 गेंद में नाबाद 40 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.लेकिन जब अंबाती रायुडू बल्लेबाजी कर रहे थे तभी आईसीसी की ओर से उनके लिए एक बुरी खबर भी आई।

गेंदबाजी से किया सस्पेंड

दरअसल अंबाती रायुडू को आईसीसी ने गेंदबाजी के लिए सस्पेंड कर दिया है, मतलब साफ है अब इंटरनेशनल क्रिकेट में अंबाती रायुडू गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे, जबतक आईसीसी फिर से उन्हें क्लीन चिट नहीं देती है। आईसीसी ने ये जानकारी देते हुए बताया है कि अंबाती रायुडू का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया था, और जब किसी गेंदबाज का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया जाता है तो उसे 14 दिन के अंदर गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट देना होता है, लेकिन रायुडू ऐसा करने से नाकाम रहे  इसलिए उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने से बैन कर दिया गया है।

अब अगर रायुडू को अपनी गेंदबाजी पर  लगे बैन को हटाना है तो उन्हें  पहले अपनी गेंदबाजी का टेस्ट देना होगा तभी वो फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकेंगे।