हेमंत शर्मा, रायपुर। विचाराधीन बंदी मेकाहारा अस्पताल से फरार हो गया है. कैदी सुरक्षा में लगे 2 जवानों को चकमा देकर भाग गया. फरार कैदी का नाम सुधन पैकरा है. सुधन की तबीयत खराब होने पर 18 दिसंबर को इलाज के लिए रायपुर लाया गया था. पुलिस विचाराधीन बंदी की तलाश में जुटी है. यह पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, ग्राम कोदवा बलरामपुर निवासी 75 वर्षीय सुधन पैकरा केंद्रीय जेल अम्बिकापुर का विचाराधीन बंदी है. तबीयत खराब होने पर 18 दिसंबर को सुबह 10 बजे मेकाहारा के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. इसकी सुरक्षा के लिए जेल प्रहरी धनेश्वर साहू और सुनील यादव की ड्यूटी लगाई गई थी. आज सुबह करीब 5 बजे यह बाथरूम से चकमा देकर फरार हो गया.
मौदहापारा में बंदी के फरार होने की सूचना दोपहर को दी गई. पुलिस केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है. मामले में मौदहापारा पुलिस का कहना है कि विचाराधीन बंदी 75 साल का है. पता चला है कि वहां उसे मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उसको कुछ मेंटली प्रॉब्लम है, साथ ही पाइल्स की भी दिक्कत है.