शब्बीर अहमद,भोपाल। भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जयंती पर भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में समारोह का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पिछले साल इस दिन ऑक्सीजन की व्यवस्था में मंत्रिमंडल लगा था. इस वक्त का 2 साल से इंतजार कर रहे थे. अम्बेडकर जी अद्भुत प्रतिभा के धनी है. बाबा साहब ने सबको ध्यान में रखकर संविधान बनाया. वोट देना का अधिकार बाबा साहब ने दिया. मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हमेशा तकलीफ होती है, कांग्रेस ने अंबेडकर के लिए षड्यंत्र रचा. कांग्रेस ने हमेशा कोशिश करी अंबेडकर सदन में ना पहुंचे. पूरे देश को ये बात जानना जरूरी.

एमपी में 15 जून से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र: गर्मी के चलते लिया गया फैसला, जानिए बच्चों और शिक्षकों को कब आना होगा स्कूल ?

सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बाबा साहब अंबेडकर के पांच तीर्थों को शामिल किया जाएगा. कांग्रेस पर मुख्यमंत्री शिवराज ने साधा निशाना. महू में बाबा साहब अंबेडकर का स्मारक कांग्रेस ने नहीं बनाया. बाबा साहब की जन्मस्थली पर बीजेपी के सरकार ने भव्य स्मारक बनाने का काम किया. दिल्ली मुम्बई और लंदन समेत पांच तीर्थ मोदी सरकार ने बनाया गया.


मिशन-2023 की तैयारियों में जुटी एमपी कांग्रेस: जनता से चर्चा कर तैयार किया जाएगा वचन पत्र, 26 सदस्यीय सलाहकार समिति का गठन

अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग का कोई भी गरीब बिना पक्के मकान का नहीं रहेगा. 10 लाख इस साल, 10 लाख अगले साल सरकार मकान बनाएगी. प्रदेश में 30 लाख परिवार चिन्हित किए. किसी भी अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के भाई बहनों को झोपड़ी में नहीं रहने देंगे. पक्के मकान बनाने के लिए और में काम शुरू कर दिया है. माफियाओं से जो कब्जा मुक्त करवाया उस पर घर बनाकर दिया जाएगा. 21 हजार एकड़ जमीन माफियाओं से मुक्त कराई है. ये जमीन गरीबों में बांट दी जाएगी,सभी के पास जमीन का एक टुकड़ा होगा. पूरे प्रदेश मे बुलडोजर चल रहा है.

मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर दंगा फैलाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस देश में आग लगाना चाहती है. जिनके घर जले हैं खरगोन में उनके घर सरकार बनाकर देगी. वसूली भी उन्हीं से की जाएगी जिन दंगाइयों ने उसे जलाया. कुछ लोग प्रदेश में शांति भंग करने की फिराक में है. षड्यंत्र कर रहे हैं. दंगे भड़काने का काम किया जा रहा है. खरगोन में भी ऐसा ही हुआ. वह चिंतित ना रहे. लेकिन किसी ने दंगा फैलाया तो मामा छोड़ेगा नहीं. कुछ लोग हैं जो गड़बड़ करने की कोशिश कर रहे हैं. दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी. खरगोन में अनुसूचित जाति वर्ग के गरीबों के  घर जला दिए. दिग्विजय सिंह को उसमें भी दर्द हो रहा है कि कार्रवाई कैसे हो गई. झूठ परोसा जा रहा है. कांग्रेस देश में आग लगाना चाहती है जरा शर्म करो.

ओवैसी के बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि वहां बैठकर सवाल उठा रहे हैं. हमारे प्रदेश में आकर देखिए यहां पर सभी धर्म के आरोपियों पर कार्रवाई हो रही है. आगर मालवा में अल्पसंख्यक बेटी के साथ गलत हुआ वहां भी बुलडोजर चला. रीवा में संत का चोला पहनकर गलत काम करने वाले पर भी बुलडोजर चला. दोषियों को शिवराज सिंह नहीं छोड़ेगा और दिग्विजय सिंह ऐसे दोषियों को बचा नहीं पाएंगे. सभी त्योहार खूब धूमधाम से मनाएं सभी धर्मों के त्योहार मनाए सरकार आपके साथ है चिंता ना करें.

कोरोना BREAKING: दूसरी बार CORONA पॉजिटिव हुए ये सांसद, कुछ दिन पहले कहा था कि हम कोविड से नहीं डरते

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि अंबेडकर के नाम पर हमेशा सियासत हुई है. अटल जी ने दलितों के उद्दार के लिए सबसे ज्यादा काम किया. आज मंच तीन-तीन मंत्री मौजूद हैं. संसद में जाने से कांग्रेस ने भीमराव अम्बेडकर को रोका था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus