कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो जलाने के मामले में एडवोकेट अनिल मिश्रा समेत 7 आरोपियों की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच सुनवाई करेगी। दो पक्षों के बीच विवाद की आशंका को देखते हु पुलिस अलर्ट मोड पर है। 

शुक्रवार को एट्रोसिटी विशेष न्यायाधीश के अवकाश पर होने के चलते JMFC की जमानत आवेदन खारिज कर दी गई थी। इस मामले में अनिल मिश्रा सहित 7 नामजद और एक अज्ञात पर एट्रोसिटी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद कल सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। 

बता दें कि अनिल मिश्रा पर डॉ. भीमराव अंबेडकर का पोस्टर जलाने और अपमानजनक नारा लगाने का आरोप है। जिसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर क्राइम ब्रांच ने देर रात उन्हें गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि अनिल मिश्रा गुरुवार की रात मुरैना में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। वहीं शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H