Ambedkar Row: अंबेडकर विवाद के बीच संसद धक्कामुक्की कांड (Parliament Scuffle Incident) की जांच दिल्ली क्राइम ब्रांच (Delhi Crime Branch) करेगी। जानकारी के मुताबिक मुताबिक भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों की शिकायतों की संसद मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी जाएगी। वहीं मामले में क्राइम ब्रांच ने कहा कि मामले का खुलासा जल्द करेंगे। हमने लोकसभा सचिवालय से उस स्थान की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने का अनुरोध करेंगे, जहां यह घटना हुई थी।
बता दें कि राज्यसभा में अमित शाह के बाबा साहेब अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर पिछले चार दिन से आंदोलन कर रही है। गुरुवार (19 दिंसबर) को बीजेपी ने कांग्रेस के विरोध में और कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टिय़ों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भाजपा और कांग्रेस सांसदों के बीच धक्कामुक्की हो गई। इसमें बीजेपी सांसदों (प्रतापचंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत) को चोट गई गई थी। दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया था।
भाजपा ने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाते हुए सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। दिल्ली पुलिस ने शिकायत के आधार पर राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज किया था। दिल्ली पुलिस राहुल गांधी के खिलाफ हत्या के प्रयास BNS की धारा 109 के तहत मुकदमा नहीं दर्ज करेगी। राहुल गांधी के खिलाफ BNS के सेक्शन 117,125, 131,3(5) के तहत FIR दर्ज हो रही है। धारा 117 में स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना, धारा 125 में दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने का कार्य और धारा 131 में आपराधिक बल का प्रयोग करने के आरोप शामिल हैं।
वहीं, BNS Section 3 (5) का मतलब है कि एक समूह (Group) में किए गए अपराध के लिए हर सदस्य को समान रूप से दोषी (Guilty) माना जाएगा चाहे उसने सीधे तौर पर अपराध किया हो या नहीं
भाजपा नेताओं ने की लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति से शिकायत
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदस्य अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति से भी शिकायतें की हैं।
राहुल गांधी ने क्या कहा?
अपने ऊपर लगे आरोपों पर राहुल गांधी ने भी सफाई जारी की है। राहुल गांधी ने कहा- “अंबेडकर जी की मूर्ति के पास से सभी सांसद शांति से संसद भवन जा रहे थे। भाजपा के सांसद वहां डंडे, तख्तियां लेकर खड़े थे और हमें अंदर नहीं जाने दे रहे थे। इसके बाद ये सब ध्यान भटकाने के लिए किया गया। मोदी जी अडानी जी को देश बेच रहे हैं लेकिन इसपर भाजपा वाले चर्चा करना नहीं चाहते हैं इसलिए आज की घटना का मुद्दा भाजपा द्वारा बनाया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि संसद में कोई धक्कामुक्की नहीं हुई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक