कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सर बी एन राव समर्थक रक्षक मोर्चे ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्ञापन सौंपा। इसके जरिये रक्षक मोर्चे ने कलेक्ट्रेट से राजमाता तिराहा तक सड़क का नामकरण उनके नाम पर करने की मांग रखी। इस दौरान रक्षक मोर्चे ने जमकर नारेबाजी भी की।

सड़क का नामकरण जस्टिस कर बी एन राव के नाम पर

दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक में शामिल होने के बाद रवाना होने निकले थे। तभी सर बी एन राव समर्थक बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उनके द्वारा मंत्री सिंधिया को ज्ञापन सौंपा गया। रक्षक मोर्चा के अमित दुबे ने मांग की कि कलेक्ट्रेट कार्यालय से राजमाता चौराहा तक की सड़क का नामकरण जस्टिस कर बी एन राव के नाम पर किया जाए, क्योंकि इस पूरे मार्ग पर कलेक्ट्रेट कोर्ट, जिला कोर्ट और हाईकोर्ट बना हुआ है,ऐसे में जस्टिस सर बी राव के सम्मान में इस मार्ग का नामकरण होना चाहिए।

समीक्षा बैठक में विकास पर चर्चाः मंत्री सिंधिया ने अधिकारियों के साथ 13 मुद्दों पर किया मंथन,

नेहरू पार्क में प्रतिमा लगाने भूमि पूजन किया था

बता दें कि रक्षक मोर्चा जस्टिस सर बीएन राव को असली संविधान निर्माता मानता है, वह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को संविधान का निर्माता नहीं मानता है। हाल ही में ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में अंबेडकर मूर्ति विवाद के बाद से रक्षक मोर्चा सर बी एन राव की ग्वालियर में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा लगाने का ऐलान कर चुका है। यही वजह है कि थाटीपुर स्थित नेहरू पार्क में हाल ही में रक्षक मोर्चे ने उनकी प्रतिमा लगाने के लिए भूमि पूजन किया था।

इंदौर पुलिस का काला चेहरा उजागर: जब हत्या पर सवाल पूछा तो एडिशनल डीसीपी ने कहा था ‘औकात क्या है’,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H