अंबेडकरनगर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अम्बेडकरनगर के दौरे पर रहेंगे. वे सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. CM योगी का ये दौरा कटेहरी उपचुनाव को लेकर काफी अहम माना जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ 12 बजे अयोध्या से चलकर अकबरपुर हवाईपट्टी पहुंचेंगे. जहां से वे वीवीआईपी गेस्ट हाउस जाएंगे. इस दौरान सीएम को कोई अव्यवस्था न दिखे इसकी पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. नगर पालिका की टीम ने संबंधित मार्गों के साथ ही शहर के अन्य हिस्सों में भी अतिक्रमणरोधी अभियान चलाया. कलेक्ट्रेट व सर्किट हाउस को दुल्हन की तरह सजाने का काम दिनभर चलता रहा. मुख्यमंत्री को दौरे में सबकुछ चाकचौबंद दिखे इसके लिए सभी विभागों के अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाते नजर आए.
स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों की विशेष टीम गठित करने के साथ ही जिला अस्पताल में विशेष वार्ड आरक्षित कर दिया है. सीएम के दौरे में कोई दखल न पड़े इसलिए रूट डायवर्जन भी बुधवार को लागू रहेगा. कलेक्ट्रेट से लेकर सर्किट हाउस तक सुरक्षा का कड़ा पहरा प्रशासन ने बिठाने का निर्णय लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक