Prakash Ambedkar On Bhimrao Ambedkar Controversy: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को देश की सियासत में संग्राम मचा हुआ है. कांग्रेस (Congress) का आरोप है कि गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया है. इस बीच बाबासाहेब के पोते प्रकाश अंबेडकर (Prakash Ambedkar) की इस मामले पर पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि जो सोशल मीडिया पर अमित शाह का बयान है, उसमें कहीं भी तोड़-मरोड़ की बात मुझे दिखाई नहीं दी. वो सीधा कहते हैं अंबेडकर-अंबेडकर-अंबेडकर क्यों कह रहे हो? आप अगर भगवान-भगवान कहेंगे तो 7 पीढ़ियां आपकी स्वर्ग में जाएंगी. तो इसमें मेरे ख्याल से कोई तोड़-मरोड़ की बात नहीं है. 

CM आतिशी और केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, मानहानि मामले की कार्रवाई पर लगाई 4 हफ्ते की रोक

मंगलवार को सदन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर विपक्ष लगातार गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साध रही है. कांग्रेस का आरोप है कि अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया. कांग्रेस के आरोप पर गृहमंत्री का जवाब है कि वह सपने में भी ऐसा नहीं कर सकते और बल्कि उन्होंने कांग्रेस पर उनके बयान को तोड़-मरोड़कर सोशल मीडिया शेयर करने का आरोप लगाया है.

‘अजित दादा बनेंगे महाराष्ट्र के सीएम…’ मुख्यमंत्री फडणवीस ने दी शुभकामनाएं, जानें क्या है मामला

बीतें कई दिनों से संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर संसद से सड़क तक सियासत उफान पर है. अब इस मामले में बाबा साहेब के पोते प्रकाश अंबेडकर (Prakash Ambedkar) ने मीडिया में अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जो सोशल मीडिया पर अमित शाह का बयान है, उसमें कहीं भी तोड़-मरोड़ की बात मुझे दिखाई नहीं दी. उनका बयान तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है तो उनका असली बयान क्या है, वो सामने लाया जाना चाहिए. ताकि लोग मिलान कर सकें कि जो बयान सोशल मीडिया पर है और जो वो लोगों के सामने ले लाना चाहते हैं, दोनों में क्या अंतर है. ये लोगों के सामने आ जाएगा.,

मदद कीजिए… दुर्लभ बीमारी से जान बचाने 14 करोड़ की जरूरत, 11 माह की मासूम के लिए सुप्रीम कोर्ट में मां ने लगाई गुहार

कांग्रेस पर भाजपा का आरोप कि उन्होनें बाबा साहेब का हमेशा अपमान किया है, इस पर प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि अभी कांग्रेस लीडरशिप बहुत कमजोर है. कांग्रेस की लीडरशिप भी बाबासाहेब को नहीं मानती ये भी परिस्थिति है, लेकिन आरएसएस और साधु-संतो के जो संगठन थे, उन्होंने भी बाबा साहेब का विरोध किया है. इसलिए ये कहना कि सिर्फ कांग्रेस विरोधी है तो मैं ये कहना चाहूंगा कि दोनों भाजपा-कांग्रेस ही बाबा साहेब और अंबेडकर विरोधी है.

‘अजमेर, संभल… ये स्वीकार्य नहीं,’ मंदिर-मस्जिद के नए विवाद पर RSS चीफ मोहन भागवत नाराज, बोले- कुछ लोग हिंदुओं के नेता बनना चाहते हैं

कांग्रेस के आरोप पर गृहमंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सदन में दिए बयान पर कहा था कि उनके बयान को कांग्रेस तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है. वे कभी सपने में भी बाबा साहेब का अपमान नहीं कर सकते, बल्कि उन्होंने कांग्रेस पर बाबा साहेब का हेमशा अपमान करने का आरोप लगाया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m