अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर सामने आ रही है। बड़नगर संगम चौराहे पर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। असामाजिक तत्वों ने डॉ अंबेडकर की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया और मूर्ति की आंखों और मुंह पर काला पदार्थ लगा दिया। घटना के बाद तहसीलदार माला राय, प्रभारी थाना प्रभारी हेमंत कटारे मौके पर पहुंचे जिसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। 

अमरवाड़ा में कमलनाथ की चुनावी सभा: कहा-‘आदिवासी अंचल के विकास में मैंने कोई कमी नहीं छोड़ी, आगे भी बहुत कुछ करना बाकी…’

दरअसल बड़नगर में कुछ ही महीने पहले भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की स्थापना संगम चौराहे पर की गई थी। लेकिन आज असामाजिक तत्वों ने उनकी प्रतिमा से छेड़छाड़ की। सामाजिक संगठन के लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी और इसकी शिकायत करने थाने पर भी पहुंचे। इसके बाद बड़नगर तहसीलदार माला राय और थाना प्रभारी हेमंत कटारे मौके पर पहुंचे और घटना को गंभीरता से लिया। 

Lok Sabha Elections 2024: महाकाल की नगरी का सियासी महासंघर्ष, विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव में आमने-सामने ये दिग्गज, बीजेपी के गढ़ में क्या कांग्रेस दे पाएगी चुनौती?

इस घटना से कहीं ना कहीं संगठन के लोगों में आक्रोश है क्योंकि संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा सालों के प्रयासों के बाद यहां स्थापित हो पाई थी।  बहुजन समाज पार्टी के नेता प्रकाश चौहान ने कहा कि अगर कल तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H