Ambient Lighting Cars: कार को लेकर लोगों की अपनी-अपनी पसंद होती है. किसी को स्पोर्ट्स तो किसी को सेडान कार पसंद होती है. लेकिन कुछ लोगों को कार में लगी एंबिएंट लाइटिंग काफी पसंद होती है. अगर आपको भी ऐसी कार पसंद है. जिसमें बैठते ही दिवाली वाला एहसास होने लगे तो हम आपको ऐसी कुछ कारों के बारे में बताने जा रहे हैं.
क्या हैं एंबिएंट लाइट ?
कई कारों में रात के समय में केबिन के अंदर चमचमाती लाइट्स से लुक में बढ़ोतरी हो जाती है. यह लाइट्स अक्सर कार के डैशबोर्ड पर और नीचे होने के साथ ही दरवाजों पर भी दिखाई देती हैं. इनमें एक रंग के अलावा कई रंगों के विकल्प के साथ भी ऑफर किया जाता है. इन्हें ही एंबिएंट लाइट कहते हैं. ड्राइवर या अन्य यात्रियों के मूड के मुताबिक ही इनके रंग को बदला जा सकता है.
किआ सोनेट (Kia Sonet)
इस कम्पैक्ट एसयूवी कार में आपको शानदार एंबिएंट लाइटिंग मिलती है. किआ सोनेट के टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस जीटीएक्स प्लस दोनों वेरिएंट में ये सुविधा मौजूद है. लाइट के साथ साथ इन वेरिएंट में म्यूजिक मोड का भी ऑप्शन है. एचटीएक्स प्लस और जीटीएक्स प्लस की एक्स-शोरूम कीमतें क्रमशः 12.25 लाख रुपये और 12.59 लाख रूपये है.
टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz)
टाटा की Altroz हमारी लिस्ट में सबसे सस्ती एंबिएंट लाइटिंग वाली कार है. कंपनी इसके XZ ट्रिम को 8.2 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर बेचती है. टाटा अल्ट्रोज ने डैशबोर्ड का मध्य भाग को हल्के नीले रंग में बैकलिट किया है. इसके फ्रंट फुटवेल और सेंट्रल कंसोल स्टोरेज में भी नीले रंग की लाइट दी गई है. अगर आप कम दाम में ambient lighting का शौक पूरा करना चाहते हैं तो टाटा अल्ट्रोज का XZ ट्रिम आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.
मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza)
मारुति की ओर से ब्रेजा को हाल में ही कई फीचर्स के साथ अपेडट किया गया था. इन फीचर्स में सनरुफ, बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम से लेकर एंबिएंट लाइट तक शामिल थीं. एंबिएंट लाइट वाला फीचर ब्रेजा के टॉप वैरिएंट जेडएक्सआई प्लस में मिलता है. इसमें सिंगल रंग में नीले रंग की एंबिएंट लाइट मिलती हैं. इस फीचर के साथ आने वाली ब्रेजा की एक्स शोरुम कीमत 12.48 लाख रुपये है.
एमजी हेक्टर (MG Hector)
एमजी हेक्टर एसयूवी कार के टॉप वेरिएंट शार्प में एंबिएंट लाइटिंग की पेशकश की गयी है. इस लाइटिंग से कार का इंटीरियर और भी काफी शानदार लगता है. एमजी हेक्टर ने अपनी इस कार में एंबिएंट लाइट को आठ अलग अलग कलर ऑप्शन का विकल्प दिया है. एमजी की ये एंबिएंट कलर विकल्प वाली ये इस कार की कीमत 18.74 लाख रूपये एक्स शोरूम है.
हुंडई आई20 (Hyundai i20)
इस कार के Asta ट्रिम से कंपनी एंबिएंट लाइटिंग फीचर देना शुरु कर देती है. आप इसे 8.85 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं. हुंडई आई20 के फुटवेल्स, सेंट्रल कंसोल स्टोरेज एरिया और फ्रंट डोर पॉकेट्स पर नीले रंग की लाइट दी गई है. वहीं अगर आप इसके N-line वेरिएंट को चुनते हैं तो इसमें लाल रंग की लाइट दी जाती है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें