दिनेश कुमार द्विवेदी, कोरिया। विधायक और संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने अपने पति अमितावो कुमार घोष के सोशल मीडिया पोस्ट पर अपना पक्ष स्पष्ट किया है. उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में कहा कि मैं कहीं नहीं जा रही हूं. यहां आई हूं, काम करने, सेवा करने. जो वादा की हूं, उसे पूरा करने, और कोई भी काम बीच में अधूरा छोड़ना सही नहीं है. विधायक बनी रहूंगी.

लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में विधायक अंबिका सिंहदेव ने अपने पति के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कहा कि बीते दिनों में कुछ ऐसी घटनाएं घटी है, जिससे वे थोड़े विचलित हो गए हैं. चूंकि वे राजनीतिक शख्स नहीं है, इसलिए ज्यादा डिस्टर्ब हो गए हैं, और सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे हैं. मैं यही कहना चाहती हूं कि यहां आई हूं, काम करने, सेवा करने. जो वादा की हूं, उसे पूरा करने, और कोई भी काम बीच में अधूरा छोड़ना सही नहीं है. विधायक बनी रहूंगी.

उन्होंने कहा कि एक विधायक होने के साथ-साथ एक मां भी हूं. और एक मां सिर्फ कह कर ही नहीं, बल्कि अपने कार्यों से भी अपने बच्चों को शिक्षा देती है. आज अगर किन्ही कारणों से बीच में कार्य अधूरा छोड़ती हूं, तो मेरे बच्चों के लिए भी गलत संदेश जाएगा.

अमितावो का दूसरा पोस्ट भी मचा रहा हलचल

वहीं दूसरी ओर अंबिका सिंहदेव ने अपने पति अमितावो कुमार घोष ने एक बार फिर अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए पुरानी बातों का जिक्र करते हुए नया परिपेक्ष्य दिया है. उन्होंने लिखा कि अभी मैं इंग्लैंड में हूं. मेरा पोस्ट आते ही विधायक के उनके विरोधी ऐसे खुश हुए, जैसे मोगैम्बो खुश हुआ था. सबसे ज्यादा हलचल उनमें थी, जिन्हें इससे कुछ लेना देना नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि इस बार वे सीधे बैकुंठपुर आएंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक