अंबिकापुर। अंबिकापुर कोविड-19 अस्पताल से आज 26 मरीज डिस्चार्ज किये गए हैं. मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कोविड अस्पताल से छुट्टी दी गई. डिस्चार्ज सभी मरीज सरगुजा संभाग के है, जिसमें कोरिया जिले के 6, सूरजपुर से 1, बलरामपुर 3, जशपुर 1 और सरगुजा के 15 मरीज शामिल हैं. खास बात यह रही कि कोविड-19 अस्पताल से 3 साल की बच्ची ने कोरोना से जंग जीती है, जिस पर अस्पताल के स्टाफ सहित सभी लोग खुश नजर आए.
अंबिकापुर में 100 बेड का कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है. अस्पताल में 5 वार्ड बनाये गए हैं. यहां सरगुजा संभाग में 157 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया गया है, जिसमें कुल मिलाकर 98 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं. अंबिकापुर के कोविड-19 अस्पताल में संभाग के 5 जिलों के लोगों का इलाज किया जा रहा है. बात करें अंबिकापुर की एक कोरोना पॉजिटिव जो कि उदयपुर से पाया गया था उसे छोड़कर बाकी सभी स्वस्थ हो चुके हैं.
अंबिकापुर शहर में 10 मरीज मिले थे. शहर के सभी मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. यहां प्रवासी मजदूर समेत 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिनका इलाज कोविड-19 अस्पताल में चल रहा था. बता दें कि संभाग में 150 मरीज सामने आए थे, जिसमें 98 ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किये गए.