अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में महिला ऑटो चालकों ने किराए के विवाद पर एक यात्री की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी. ताज्जुब की बात यह है कि मारपीट के दौरान ट्रैफिक पुलिस का जवान मौके पर मौजूद था, बावजूद इसके महिला ऑटो चालकों में पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं दिखा. महिला ऑटो चालकों ने पुलिस और कानून की धज्जियां उड़ाते हुए यात्री के साथ मारपीट की. यात्री की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना गांधी चौक के पास का है.
दरअसल अंबिकापुर का एक व्यक्ति बिलासपुर चौक से ऑटो में बैठकर गांधी चौक पहुंचा. महिला ऑटो चालक ने उससे किराए के तौर पर 30 रुपए की मांग की, जबकि 20 रुपए ही भाड़ा बनता है. जिस पर उसने 20 रुपए ही किराया दिया. जिस पर गुलाबी गैंग महिला ऑटो चालक ने अपने महिला ऑटो चालक साथियों के साथ मिलकर उस व्यक्ति की लाठी-डंडों से बेदम पिटाई कर दी.
उस व्यक्ति ने मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन उच्च अधिकारियों के पास जाने की बात कही है. इस तरह अधिक किराया लेने की घटनाएं पूर्व में भी आ चुकी है. जिस कारण ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. पुलिस ने महिला ऑटो चालकों सहित शहर के सभी आटों में किराया निर्धारण कर रेट लिस्ट लगाने की बात कही है. लेकिन ऑटो चालकों ने पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए अब तक किसी तरह का कोई भी रेट लिस्ट नहीं लगाया है.
#छत्तीसगढ़: #महिला ऑटो चालकों ने #ट्रैफिक जवान के सामने #यात्री की कर दी जमकर पिटाई, #Video हुआ #Viral pic.twitter.com/nfRCPvWESQ
— Akhilesh jaiswal (@akhileshjais29) September 16, 2021
जिस कारण सवारी और ऑटो चालकों में आए दिन लड़ाई झगड़े होते रहते हैं. हो सकता है सरगुजा पुलिस किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रही हो. जिस तरह से महिला ऑटो चालकों का आतंक शहर में देखने को मिल रहा है. उससे यह कयास लगाया जा सकता है कि जल्द ही कोई बड़ी घटना शहर वालों को देखने को मिलेगी. अब देखने वाली बात यह है इस मामले में क्या कुछ कार्रवाई होती है ?
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक