रामकुमार यादव,अंबिकापुर। कोतवाली पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है, जो मीडिया के नाम का इस्तेमाल कर गोरखधंधा चला रहे थे. आरोपी अपनी कार में मीडिया और प्रेस लिखवाकर घूम रहे थे. जिस कारण बड़ी आसानी से पुलिस के चंगुल से बच जाते थे. जबकि इनका किसी भी प्रेस से कोई लेना देना नहीं है. पुलिस ने उनके पास से 116 नग कफ सिरप बरामद किया है.
पुलिस के आलाधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में नशे के कारोबारियों पर पुलिस लगातार नकेल कस रही है. इसी बीच आज कोतवाली थाना और स्पेशल टीम को टाउन पेटोलिग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रेस लिखा एक अल्टो कार में युवक नशीला कफ सिरप बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है. पुलिस ने घेराबंदी कर आयान मार्ग पर अल्टो क्र. सीजी 15 डीएफ 1537 को पकड़ा.
कार में सवार आरोपी मो. गुफरान सिद्धकी उर्फ सोनू (42 वर्ष) और नसीम खान (22 वर्ष) को पकड़कर पूछताछ की. उनके पास से 116 नग कफ सिरप बरामद किया गया. दोनों आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी आदतन नशीली दवाई का कारोबार करते है. जिसे पूर्व में कई बार चालान किया गया है.