रामकुमार यादव,अंबिकापुर। अंबिकापुर जिले के संजय पार्क रोड स्थित किलकारी हॉस्पिटल प्रबंधन पर मरीज के परिजनों से अधिक पैसे मांगने और बदतमीजी कर फाइल छीनने का आरोप लगा है. दरअसल बोरीपारा निवासी अमित कुमार अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर बुधवार को इलाज के लिए किलकारी अस्पताल पहुंचा था, जहां पेशेंट को जल्दी दिखाने को लेकर प्रबंधन के साथ कहासुनी हो गई. इसकी लिखित शिकायत सरगुजा कलेक्टर संजीव झांसी से की गई है.

इस मामले में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीज के साथ आए अमित कुमार ने अस्पताल के नियमों की अनदेखी की. डॉ प्रिया वर्मा पहले ही दो पेशेंट का अंदर इलाज कर रही थी. अमित शोर करते हुए यह कहने लगा कि पहले मेरे पेशेंट को देखा जाए. जिस बात को लेकर अस्पताल के स्टाफ और अमित कुमार में कहासुनी हो गई.

अस्पताल प्रबंधन की कर्मचारी राखी सिंह का कहना है कि मरीज के साथ आए युवक ने फाइल को उनकी ओर फेंकते हुए कहा कि अब मुझे यहां इलाज नहीं कराना है. अस्पताल प्रबंधन ने उनसे कहा कि आप अपने पैसे ले जाओ, जिस पर उन्होंने पैसे लेने से इनकार किया. आज शिकायत के बाद अमित कुमार के परिजनों को अस्पताल ने उनकी फीस की रकम 300 रुपए लौटा दी है.

बहरहाल मामले की शिकायत कलेक्टर से की गई है, तो प्रशासन को गंभीरता से जांच करना चाहिए. जहां एक ओर मरीज को देखने में विलंब करना और वहीं दूसरी ओर अस्पताल में पहुंचे मरीजों का इलाज के दौरान गुस्से में आना. यह दोनों बातें सही नहीं है. अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले की जांच की जाती है या नहीं ?