Ambikapur-Korea News Update: अंबिकापुर. शहर से लगे ग्राम मुडेसा शहर से लगे ग्राम मुडेसा अवराडुगू में धान का बीडा उखाड़ने के लिए विद्युत तार जोड़ने के दौरान दंपती की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना से परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं गांव में शोक का माहौल हैं.
जानकारी के मुताबिक, ग्राम मुडेसा अवराडुगू निवासी करीमन साय पिता जागर साय गोंड 56 वर्ष और उसकी पत्नी दिलकुवंर गोंड 52 वर्ष घटना दिवस मंगलवार को दोपहर करीब ढाई बजे घर के बगल में स्थित खेत में रोपा लगाने के पूर्व धान का बीडा उखाड़ने के लिए गए थे.


खेत में पानी कम होने के चलते बीड़ा उखाड़ने में हो रही परेशानी को देखते हुए पंप चालू करने के लिए करीमन साय ने घरेलु कनेक्शन में जैसे ही पंप का तार जोड़ना चाहा तभी करंट लगने से वह तार से चिपकते हुए खेत में ही गिर गया. जिसके चलते गिले खेत में करंट प्रभावित होने से खेत में मौजूद उसकी पत्नी दिलकुवंर की भी मौत हो गई.
सड़क पर मवेशी छोड़ना पशु पालकों को पड़ा भारी, 5 पर हुई एफआईआर
सूरजपुर. सूरजपुर जिले में सड़क हादसों और यातायात अवरोध की एक प्रमुख वजह बन चुके खुले मवेशियों के कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाएं से आम जनता की जान-माल की सुरक्षा खतरे में पड़ रही थी.
खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आये पुलिस प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए पशु मालिकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है. राष्ट्रीय राजमार्ग – 43 पर मवेशियों को जानबूझकर छोड़ने और सार्वजनिक मार्ग पर बाधा उत्पन्न करने के आरोप में थाना सूरजपुर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 बीएनएसएस के तहत अजय बरगाह 40 वर्ष भट्ठापारा सूरजपुर, नीरज चुटेल 35 वर्ष ग्राम पर्री कुशवाहापारा, प्रबंधक, भगवती गौशाला, चंद्रशेखर वार्ड, सूरजपुर, बद्री प्रसाद 48 वर्ष निवासी चंद्रशेखर वार्ड सूरजपुर व ज्ञानचंद राजवाड़े, 36 वर्ष ग्राम नमदगिरी के विरूद्ध कार्रवाई की है.
इनके उपर आरोप है कि वे अपने पालतू पशुओं को खुला छोड़कर न केवल यातायात को बाधित कर रहे थे, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा को भी जोखिम में डाल रहे थे. सूरजपुर पुलिस ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि भविष्य में यदि कोई भी व्यक्ति अपने पालतू मवेशियों को सड़कों पर छोड़ता पाया गया, तो उसके खिलाफ और अधिक कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
रासायनिक खाद वितरण में अनियमितता पर गोदाम सील
सूरजपुर. जिला प्रशासन द्वारा रासायनिक खाद की काला बाजारी और अनियमित आपूर्ति पर रोक लगाने के उद्देश्य से सघन कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को रामानुजनगर तहसील अंतर्गत कौशलपुर गांव में संचालित मेसर्स मोनू कृषि सेवा केंद्र के गोदाम पर प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण में तहसीलदार रामानुजनगर, एसएडीओ और हल्का पटवारी शामिल थे. निरीक्षण के दौरान गोदाम में इफको सहित अन्य ब्रांड की करीब 1442 बोरियों का अवैध भंडारण पाया गया. जांच में यह स्पष्ट रूप से सामने आया कि गोदाम संचालक ब्रिज बिहारी साहू द्वारा शासन के दिशा-निदेर्शों का पालन नहीं किया गया है.
जांच दल को न तो स्टॉक रजिस्टर का संधारित रिकॉर्ड मिला और न ही खाद वितरण की प्रक्रिया शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार की जा रही थी. बिक्री पंजी और वितरण प्रक्रिया में भारी अनियमितता पाई गई. इन सभी गंभीर लापरवाहियों को दृष्टिगत रखते हुए, गोदाम को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया.
आंगनबाड़ी में ताला लगने से नाराज ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट
महंगई. लखनपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत लैंगा के सरनापारा मोहल्ले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र इन दिनों लापरवाही, अनियमितता और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार का पर्याय बन गया है. केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की लगातार अनुपस्थिति और असंवेदनशील रवैये से परेशान होकर ग्रामीणों ने सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ग्रामीणों ने अपनी लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लंबे समय से केंद्र से गायब रहती हैं, और जब आती भी हैं तो निर्धारित समय से काफी देर से पहुंचती हैं. इसके कारण न तो बच्चों को समय पर पोषण मिल पा रहा है और न ही शिक्षण- सह-प्रारंभिक विकास से जुड़ी गतिविधियाँ संचालित हो रही हैं. बच्चों को सिर्फ खानापूर्ति के लिए खिचड़ी दी जाती है, जबकि आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्देश्य बच्चों को समुचित पोषण के साथ-साथ प्रारंभिक शिक्षा देना है.
ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल जांच करवाई जाए और दोषी कार्यकर्ता के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में आंगनबाड़ी सेवाएं नियमित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण हों.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें