Ambikapur-Korea News Update: सूरजपुर. ग्राम बड़सरा निवासी 73 वर्षीय वृद्ध किसान छांगुर प्रसाद साहू ने एसएसपी को एक शिकायत सौंपते हुए आरोप लगाया है कि गांव के ही दबंग तत्वों ने उन पर जानलेवा हमला किया है और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़ित ने एसपी से न सिर्फ सुरक्षा की मांग की है बल्कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की भी गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें : CG Vyapam की परीक्षाओं की एडवाइजरी जारी, की ‘ये छोटी सी गलती’ तो 2 साल के लिए हो जाएंगे Debar

छांगुर प्रसाद साहू ने बताया कि उनके नाम पर ग्राम बड़सरा स्थित कृषि भूमि खसरा नंबर 1555/1, 1557/2, 1558, 1528/3 एवं 1529 राजस्व अभिलेखों में विधिवत दर्ज है. उन्होंने हाल ही में भूमि का सीमांकन भी कराया था. बावजूद इसके गांव के ही कुछ दबंग अनावेदकगण इस जमीन को जबरन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं. इसक्रम में 10 दिन पहले खेत जोतते समय विवाद हुआ जिसके बाद 21 जुलाई को उन पर हमला किया गया.

पीड़ित के अनुसार, जब वह खेत में खाद डाल रहे थे तभी भाजपा नेता के इशारे पर सुशील साहू, रामप्रसाद साहू, दीपेश साहू, राजकुमार और अन्य लोग लाठी, डंडा और टांगी लेकर पहुंचे. दीपेश ने टांगी से हमला कर पीड़ित के बाएं हाथ की उंगली काट दी, वहीं अन्य लोगों ने लाठियों से पीटा. पीड़ित बेहोश होकर गिर पड़े, जिसके बाद परिजनों के चिल्लाने पर हमलावर भाग खड़े हुए.

छांगुर साहू ने बताया कि हमला इतना खौफनाक था कि उन्हें ड्राइवर के जरिए गुप्त रास्ते से घर लाया गया और फिर भैयाथान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सूरजपुर जिला अस्पताल और फिर बैकुंठपुर अस्पताल रेफर किया गया, जहां एक्स-रे व इलाज हुआ. पीड़ित ने आरोप लगाया कि ग्राम सचिव सेवक साहू एक ओर सरकारी पद पर रहते हुए हमले में शामिल है. इधर इस मामले में झिलमिली थाना प्रभारी नसीमुद्दीन ने कहा कि प्रार्थी छांगुर साहू की शिकायत पर अपराध कायम किया गया है. एक्स-रे रिपोर्ट आने के बाद प्रकरण में पृथक से धारा जोड़ी जाएगी.

छांगुर प्रसाद साहू ने कहा कि अनावेदकगण संगठित रूप से गिरोह की तरह कार्य कर रहे हैं. अब उन्हें और उनके पूरे परिवार को जान का खतरा है. उन्होंने एसपीसूरजपुर से निवेदन किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से अनावेदकों पर कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें व उनके परिवार को पूर्ण पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

ग्रामीणों ने पकड़ा बाइक चोर, किया पुलिस के हवाले

अंबिकापुर. 16 जुलाई की रात लाइनपारा निवासी अनिल कुमार की बाइक क्रमांक सीजी 15 डीआर 9346 व कार्तिक तिर्की की बाइक क्रमांक सीजी 15 डीपी 3288 चोरी हो गई थी. दोनों ही मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुटी थी. इधर प्रार्थी अनिल कुमार को एक परिचित ने बताया कि 17 जुलाई की सुबह चंपानगर पाठ में एक युवक संदिग्ध अवस्था में बाइक लुढ़काकर ले जा रहा था जो पेट्रोल खत्म हो जाने की बात कह रहा था. गांव के युवकों ने पूछताछ कर उसका वीडियो भी बना लिया था. जब यह वीडियो अनिल ने देखा तो उसमें दिख रही बाइक को अपनी चोरी हुई बाइक के रूप में पहचान लिया.

हालांकि, युवक की पहचान नहीं हो पाई थी. बाद में पूछताछ व छानबीन में युवक की पहचान एमडी अनुल के रूप में हुई, जो सिंचाई विभाग विश्रामगृह के पास किराए में रहता है और पूर्व में बाइक मैकेनिक का काम करता था. जानकारी पाते ही रविवार रात को अनिल कुमार व अन्य युवकों ने अनुल को पकड़कर लाइनपारा लाया और पूछताछ की.

कड़ाई से पूछे जाने पर उसने बाइक चोरी करना स्वीकार कर लिया और बताया कि चोरी की बाइक उसने सामरी क्षेत्र के ग्राम सरईडीह में छिपाकर रखी है, जिसे उसने अपने एक परिचित के बलारी नदी के पास सामरी रोड पर रखवा दिया था. सूचना मिलते ही कुसमी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अनुल के साथ बरामद बाइक को थाने ले गई. फिलहाल कुसमी पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस को संदेह है कि आरोपी अन्य चोरी की घटनाओं में भी शामिल रहा है.

‘ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से हादसे, जागरूकता जरूरी’

सूरजपुर. कलेक्टर एस जयवर्धन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रखी गई. कलेक्टर ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को सड़क दुर्घटना वाले स्थानों को व एक्सीडेंट घटित होने वाले समय को चिन्हित कर, डाटा संधारित करने के निर्देश दिए ताकि संधारित डाटा का आकलन कर सड़क सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाये जा सके.

कलेक्टर ने परिवहन अधिकारी को वाहनों के फिटनेस टेस्ट, बीमा के प्रति प्रचार-.प्रसार करवाने के निर्देश दिए जिससे लोगों मे जागरुकता बढ़े और लोग निर्धारित तिथि मे अपनी गाड़ियों का फिटनेस टेस्ट व बीमा करवाना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही उन्होंने परिवहन अधिकारी को जिले के सभी कॉलेज में लाइसेन्स के लिए शिविर लगवाने के निर्देश दिये. इ

सके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने कलेक्टर द्वारा उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. कलेक्टर ने कहा कि हेलमेट न पहनने, ओवरस्पीडिंग और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के चलते सड़क दुर्घटना होती है. कलेक्टर ने हेलमेट पहनने की जागरूकता पर विशेष ज़ोर देने की बात कही. बैठक में संबंधित अधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित थे.

सूने मकान से नकदी सहित 25 हजार के सामानों की चोरी

कोरबा. बालकोनगर क्षेत्र के परसाभाठा में चोरों ने एक सूने मकान में धावा बोल दिया. चोरों ने मकान के दरवाजा का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

पुलिस ने बताया कि मकान पुरूषोत्तम सिंह कर्मशील की है. शुक्रवार को वह ड्यूटी पर गया था और उसकी पत्नी व बच्चे ग्राम धनिया में छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. इस दौरान मकान में ताला लगाया था. शनिवार की सुबह पड़ोसी ने फोन पर बताया कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ है. पुरूषोत्तम मकान में पहुंचा. मकान का सामान बिखरा पड़ा था. आलमारी में रखे चांदी के पायल, सोने की पत्ती, ५३०० रुपए नकदी सहित २५ हजार रुपए के सामान नहीं थे.

मकान की छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे लोग

कोरबा/दीपका. एसईसीएल गेवरा परियोजना के ऊर्जा नगर स्थित एक मकान की छत का प्लास्टर गिर गया. घटना के समय परिवार के सदस्य दूसरे कमरे में थे इसलिए वे बाल-बाल बाख गए. एसईसीएल गेवरा के ऊर्जा नगर कॉलोनी के मकान क्रमांक बी1/74 में यह घटना हुई. रात को अचानक छत का प्लास्टर गिर गया.

हालांकि, सौभाग्य से इस घटना के दौरान परिवार के सदस्य दूसरे कमरे में थे. जिससे उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ. वही कॉलोनियों में इस तरह की घटना को लेकर कर्मचारियों में नाराजगी है. उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य व गुणवत्ता पर सवाल उठाए और कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य के अभाव में इस तरह के हादसे की आशंका बनी रहती है. लेकिन शिकायत के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी एसईसीएल की कालोनियों में मकानों के प्लास्टर गिरने की घटनाएं घटित हो चुकी हैं.

भ्रष्टाचार के खिलाफ अब सीधे हॉटलाइन नंबर पर करें शिकायत

बिश्रामपुर. कोयला क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को उनके भविष्य निधि और पेंशन दावों के निपटारे में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से कोयला खान भविष्य निधि संगठन ने एक महत्वपूर्ण पहल की है. संगठन ने 18 जुलाई को एक आधिकारिक आदेश जारी करते हुए भ्रष्टाचार और रिश्वत की घटनाओं की शिकायत दर्ज कराने हेतु हॉटलाइन नंबर की स्थापना की है.

यह कदम उस समय उठाया गया है, जब विभिन्न क्षेत्रों से यह शिकायतें मिल रही थीं कि पीएफ और पेंशन क्लेम के मामलों में रिश्वत मांगी जाती है या अनावश्यक देरी की जाती है. अब यदि कोई भी कर्मचारी या हितग्राही किसी भी अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार या रिश्वत की मांग की जानकारी इस हॉटलाइन नंबर पर देता है तो संबंधित क्षेत्रीय प्रमुख को प्राथमिकता के आधार पर उसी दिन दावे का निपटारा करना होगा. यदि हॉटलाइन पर शिकायत मिलती है तो पीएफ-पेंशन दावा उसी दिन निपटाया जाना चाहिए. सभी क्षेत्रीय आयुक्तों, सहायक आयुक्तों को यह हॉटलाइन नंबर सभी हितधारकों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. यह आदेश कोयला मंत्रालय के अधीन कार्यरत एमपीएफओ के आयुक्त ग्रेविएंस एनके मिश्रा द्वारा जारी किया गया है.

अपोलो के विशेषज्ञ जिला अस्पताल में करेंगे नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

सूरजपुर. कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशानुसार, सीएमएचओ डॉ. कपिल देव पैकरा व सिविल सर्जन डॉ. अजय मरकाम के मार्गदर्शन में शुक्रवार को अपोलो अस्पताल बिलासपुर के किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. विनय कुमार तथा कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अमोल पडेगावकर द्वारा मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण जिला चिकित्सालय में प्रात: 10 से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा. इसके साथ ही जिला चिकित्सालय द्वारा स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी.

इस शिविर में किडनी रोग से संबंधित सभी बीमारियों व सभी प्रकार के के संबंध में परामर्श प्रदान किया जाएगा. इस हेतु पंजीयन तय तिथि में ही जिला अस्पताल में सुनिश्चित किया जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा जिले वासियों से अपील की गई है कि परीक्षण या स्वास्थ्य सेवा लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति शिविर में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाएं.