Ambikapur-Koriya-Manendragarh News Update: बलरामपुर. रामचंद्रपुर विकासखंड के दूरस्थ ग्राम झारा में स्थित बालक छात्रावास में मंगलवार की शाम 5 बजे किसी जहरीले जंतु ने कक्षा तीसरी में पढ़ने वाले बच्चे को काट लिया. इसके बाद उसे सनावल स्वास्थ्य केंद्र ले जाने में देरी के कारण रास्ते में ही हालत बिगड़ने से बच्चे की मौत हो गई. घटना से परिजन में काफी आक्रोश है. इधर छात्रावास अधीक्षक एवं मंडल संयोजक को तत्काल पद से हटा दिया गया है. वहीं वरिष्ठ अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच भी की है.

जानकारी के अनुसार बालक छात्रावास झारा में शाम 5 बजे कक्षा तीसरी में पढ़ने वाले छात्र विजय कुमार सिंह पिता हीरालाल सिंह को किसी जहरीले जंतु ने पैर में काट लिया. इसके काफी देर बाद उसे सनावल अस्पताल ले जाया जा रहा था जिससे रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान छात्रावास अधीक्षक मौजूद नहीं थे. छात्र विजय ग्राम पचावल का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तत्काल सनावल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां वे अपने मृत बच्चे को देखकर हतप्रभ रह गए. घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.

निलंबन हेतु लिखा पत्र

ट्राइबल सहायक आयुक्त समीक्षा जायसवाल ने बताया कि घटना के बाद छात्रावास अधीक्षक को हटा दिया गया है. वहीं निलंबन के लिए जेडी को पत्र लिखा गया है. घटना के बाद मंडल संयोजक को भी पद से हटा दिया गया है.

मां की गोद से नाले में गिरी बालिका बह गई

बिश्रामपुर. ग्राम पंचायत गेतरा निवासी सरिता बुधवार की दोपहर 12.30 बजे अपने तीन माह की बच्ची को गोद में लिए मगरीहा नाला पार कर रही थी. इसी बीच तेज बहाव के बीच बच्ची मां के अनियंत्रित होने से बालिका फिसलकर नाले में गिर गई. मां कुछ कर पाती इससे पहले बालिका नाले के तेज बहाव में बह गई. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही डीडीआरएफ की टीम हरकत में आई और घटनास्थल की ओर रवाना हुई. कमांडेंट संजय गुप्ता के निर्देशन में सर्च ऑपरेशन जारी है. टीम प्रभारी बीरबल गुप्ता के नेतृत्व में बृज बिहारी, धनसाय नेताम, रीकेश, धीरेंद्र, तुलेश्वर, हंसलाल, शिवप्रताप, नेमसाय, टामेश्वर और कृष्णा नाले में तलाशी अभियान चला रहे हैं.

होटल संचालक व गार्ड के साथ मारपीट करने वाले 7 गिरतार

अंबिकापुर. शहर के होटल संचालक व गार्ड के साथ की गई मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरतार किया है. वाहन पार्किंग की बात को लेकर आरोपियों ने होटल संचालक व गार्ड के साथ मारपीट की थी. घटना का वीडिया भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है.

होटल संचालक केदारपुर निवासी दीपक जायसवाल ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने पुलिस को बताया था कि 8 जुलाई की शाम को विकास सोनी, चुमा शर्मा उर्फ दीपक शर्मा, विशाल मिंज, राहुल सिंह, अविनेन्द्र सिंह उर्फ सिप्पू, सिद्धार्थ त्रिपाठी, गोरा खान एवं अन्य लोग सेहत भोजनालय से खाना खाकर बाहर निकले. इन लोग अपने वाहनों को प्रार्थी के होटल के सामने बेतरतीब तरीके से खड़ा किए थे. होटल का गार्ड सूरज उन्हें अपने वाहनों को सही तरीके से खड़ा करने बोल रहा था. इस बात पर सभी मिलकर गार्ड को गाली गलौज करने लगे, तब होटल संचालक दीपक द्वारा उक्त युवकों को गाली गलौज करने से मना किया गया. इस पर युवक लात-मुक्के, स्टील के रॉड व हॉकी स्टिक से गार्ड को मारने लगे. फिर दीपक जायसवाल व इसके चाचा सतीश जायसवाल बीच बचाव करने गए तो युवकों ने इनके साथ भी मारपीट की.

ये आरोपी पकड़े गए

दीपक जायसवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी चुमा शर्मा उर्फ दीपक शर्मा पिता संतोष शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी आईटीआई कॉलोनी कोर्ट के पीछे, विकास सोनी उर्फ़ भोला सोनी पिता दशरथ प्रसाद सोनी उम्र 27 वर्ष नगर निगम पानी टंकी के पास, अविनेन्द्र सिंह उर्फ सिप्पू पिता राजेश सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी बाबूपारा जेल रोड, विशाल मिंज पिता कुंवर साय मिंज उम्र 37 वर्ष निवासी नवापारा चर्च के सामने थाना गांधीगनर, राहुल सिंह पिता स्व. सतेन्द्र सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी मिशन चौक, सिद्धार्थ त्रिपाठी उर्फ सिद्ध पिता धनंजय त्रिपाठी उम्र 32 वर्ष निवासी शिव मंदिर के नीचे गांधीनगर, गोरा खान उर्फ मो. जावेद सिद्दीकी पिता मजहर अली उम्र 44 वर्ष निवासी टावर गली मोमिनपुरा थाना अबिकापुर को गिरतार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296,351(3), 115(2), 3(5), 191(2), 191(3), 234, 333 के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल दाखिल कर दिया है.

सड़क हादसे में घायल युवक की मौत

अंबिकापुर. दोस्तों के साथ जन्म दिन की पार्टी कर मंगलवार को मैनपाट से वापस लौट रहे बाइक सवार दो युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. एक युवक की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार आदित्य यादव पिता दिनेश यादव उम्र 19 वर्ष वसंधरा विहार कॉलोनी का रहने वाला था. वह मंगलवार को नितेश व अन्य दोस्तों के साथ-अलग-अलग बाइक में मैनपाट जन्मदिन मनाने गया था. आदित्य व नितेश एक बाइक पर थे. वापस लौटने के क्रम में मैनपाट के नागाडांड़ के पास बाइक अनियंत्रित हो गई. दोनों सड़क पर गिर गए. दोनों को मैनपाट अस्पताल से रेफर करने पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान आदित्य की मौत हो गई.

यूल अकाउंट से जुड़े प्रकरण में चार आरोपी गिरतार

अंबिकापुर. साइबर ठगी के मामलों में प्रयुक्त यूल अकाउंट के 4 खाता धारकों को गांधीनगर पुलिस ने गिरतार किया है. जानकारी के अनुसार भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल से प्राप्त सूचना के आधार पर गांधीनगर पुलिस ने 4 लोगों पर अपराध दर्ज किया था. विवेचना के दौरान पुलिस ने रवि कुमार माझी निवासी नेहरू वार्ड सत्तीपारा के यूल अकाउंट में 25 हजार रुपये, धीरज कुमार सिंह निवासी बीचपारा फुंदुरडिहारी थाना गांधीनगर के यूल अकाउंट में 27 हजार 380 रुपए, हर्षित पाण्डेय निवासी भट्टी रोड केदारपुर के अकाउंट में 6 लाख रुपए साइबर ठगी के होना पाया गया. हर्षित ने भट्ठी रोड केदारपुर निवासी दीपेश मिश्रा के कहने पर व 30 हजार रुपए के लालच में अपना खाता व सिम दिया था. मामले में गांधीनगर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरतार कर जेल दाखिल कर दिया है.

जुर्माने की राशि सीधे निगम के खाते में जमा होगी

कोरबा. नगर निगम ने जुर्माने की राशि लेने की प्रक्रिया में बदलाव किया है. अब यह राशि सीधे नगर निगम के खाते में जमा होगी. इसके लिए निगम की ओर से सभी जोन व फील्ड के अधिकारी कर्मचारियों, राजस्व निरीक्षकों, पर्यवेक्षकों को क्यूआर कोड जारी किया गया है. संबंधित जोन के अधिकारी व फील्ड के कर्मचारियों को नकद राशि के रूप में अर्थदंड की राशि जमा न करके, सीधे आनलाईन पेमेंट के माध्यम से लिए जाने वाले सभी प्रकार के जुर्माने के लिए क्यूआर कोड जारी किया गया. इसके द्वारा पेंमेंट किया जा सकता है. लोगों की सुविधा व डिजिटल कार्यो को बढ़ावा देने के लिए इस प्रक्रिया के माध्यम से आनलाइन पेंमेंट कर सीधे निगम के कोष में राशि को जमा किया जा सकता है. अभी तक निगम के अधिकारी जुर्माने की राशि नकद वसूल करते आए हैं. यहां से यहां राशि निगम के खाते में जमा कराई जाती थी. अब प्रक्रिया में बदलाव से लोगों को राहत मिलने की उमीद है. वहीं कर्मचारियों का समय भी बचेगा.

हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाएं: सांसद

जशपुरनगर. लोक सभा सांसद रायगढ़ राधेश्याम राठिया की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई. सांसद राधेश्याम राठिया ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा और दो पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि धीरे चले और सुरक्षित पहुंचे लोगों यातायात के नियमों की जानकारी देने के भी निर्देश दिए. इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका अध्यक्ष अरविन्द भगत, उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव, कलेक्टर रोहित व्यास, एसएसपी शशि मोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, सहायक कलेक्टर अनिकेत अशोक, पुलिस विभाग की डीएसपी मंजुलता बाज और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे.

बिजली दरों को लेकर गुमराह कर रही कांग्रेस

अबिकापुर. छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव द्वारा लगाए गए आरोपों पर भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव और कांग्रेस जनता को जानबूझकर गुमराह कर रहे हैं. सच्चाई यह है कि बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी तकनीकी और आर्थिक कारणों से जरूरी थी न कि किसी राजनीतिक मंशा से. सिसोदिया ने कहा कि राज्य सरकार को बिजली उत्पादन और वितरण लागत में भारी इज़ाफा झेलना पड़ रहा है. कोयले की कीमतें, ट्रांसमिशन लागत और रखरखाव खर्च में हुई बढ़ोतरी के चलते दरें समायोजित करना आवश्यक था. जब देश और दुनिया में ऊर्जा की लागत बढ़ रही है तो छत्तीसगढ़ भी उससे अछूता नहीं रह सकता.

कांग्रेस के समय सिर्फ दरें कम दिखाने के लिए बिजली कंपनियों को भारी कर्ज़ में डुबो दिया गया था. भाजपा सरकार उसी गड्ढे से राज्य को बाहर निकाल रही है. उन्होंने टीएस सिंहदेव के कोयला हमारा, जमीन हमारी वाले बयान को भ्रामक बताया. सिसोदिया ने कहा कि अगर संसाधन राज्य के हैं तो जिमेदारी भी हमारी है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम घाटे में जाकर पूरी व्यवस्था ठप कर दें. कांग्रेस का मॉडल सिर्फ सब्सिडी और वोट बैंक की राजनीति है, जबकि भाजपा का मॉडल दीर्घकालिक विकास और जवाबदेही का है. अंत में उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का ष्बिजली न्याय आंदोलन शुद्ध रूप से एक राजनीतिक स्टंट है. कांग्रेस को अगर वाकई आम जनता की चिंता होती, तो वो अपने शासनकाल में बिजली चोरी रोकते, तकनीकी सुधार करतेए और पारदर्शी नीति अपनाते. अब जब हमने सुधार शुरू किए हैं तो वही लोग विरोध कर रहे हैं.

श्रम संगठनों का सदस्यता सत्यापन आज से

बिश्रामपुर. प्रतिवर्ष होने वाले श्रम संगठनों के सदस्यता सत्यापन का कार्य बिश्रामपुर क्षेत्र में 17 जुलाई एवं 18 जुलाई को संपन्न होगा. इन दो दिनों में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को अलग से 25 जुलाई को सदस्यता सत्यापन का अवसर प्रदान किया जाएगा. जो कर्मचारी 17 से 25 जुलाई तक अधिकृत छुट्टी पर रहेंगे, उन्हें छुट्टी पर जाने के पूर्व अंतिम कार्य दिवस के दिन कार्मिक प्रबंधक के पास व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आवेदन के साथ ऑप्शन देने का अवसर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सदस्यता सत्यापन के संबंध में जेसीसी की बैठक में यह भी तय किया गया कि जिस कर्मचारी का जहां बिलिंग होता है, वहीं सदस्यता का सत्यापन होगा. क्षेत्रीय मुख्यालय में सदस्यता सत्यापन का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा. सदस्यता सत्यापन को लेकर प्रमुख श्रम संगठन बीएमएस और एटक के बीच सर्वाधिक सदस्य संख्या को लेकर सीधा मुकाबला है. पिछले लंबे समय से क्षेत्र में बीएमएस का दबदबा बना हुआ है. सर्वाधिक सदस्यों के साथ गत वर्ष बीएमएस टॉप पर रही वहीं एटक दूसरे स्थान पर थी. वहीं आपसी खींचतान के चलते एचएमएस लगातार पिछड़ती जा रही है.

कांग्रेस का धरना प्रदर्शन चक्काजाम 21 जुलाई को

सूरजपुर. कांग्रेस नेता सैय्यद आमिल एवं प्रतिनिधि मंडल ने प्रभावित क्षेत्रवासियों के साथ सूरजपुर अनुविभागीय अधिकारी को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 21 जुलाई को सूरजपुर के महगवां रिंग रोड में धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम के संबंध में ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा है कि वर्तमान परिदृश्य में शहर में भारी एवं मालवाहक वाहनों के महगंवा चौक वार्ड नंबर 02 से गुजरने एवं तेज वाहन चालन से निरंतर दुर्घटना कारित हो रही है. इससे जन हानि के साथ शहर की सड़कों की स्थिति भी खराब हो रही है. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा महगंवा रिंग रोड में 21 जून को धरना प्रदर्शन किया जाएगा. कांग्रेस की पांच सूत्रीय मांगों में भारी वाहनों का प्रवेश रात्रि 10 से प्रात: 06 बजे तक कराने, जर्जर सड़क की मरम्मत, चौक एवं स्कूलों के पास गति नियत्रंण हेतु स्पीड ब्रेकर का निर्माण आदि शामिल हैं.

ट्रैक्टर ने बाइक को मारी ठोकर, 2 घायल, जुर्म दर्ज

कोरबा . हरदीबाजार क्षेत्र के तिनठिनिकापरा अंडीकछार में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को ठोकर मार दिया. हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए. इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि ग्राम चोढा निवासी विमल कुमार उर्रे उम्र 22 वर्ष अपने भतीजा गौरव पोर्ते के साथ बाइक से हरदीबाजार की तरफ जा रहे थे. तिनठिनिकापरा अंडीकछार के पास तेजरफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को ठोकर मार दिया. हादसे में बाइक सवार दोनों सड़क पर गिर गए. दोनों घायल हो गए. ट्रैक्टर में पाइप लोड था. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामले में आरोपी चालक पर केस दर्ज किया है. कोरबा जिले में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या कम नहीं हो रही है. दुर्घटनाओं में आए दिन लोग घायल व मृत हो रहे हैं.

पुलिया बहने के कारण स्कूली बच्चों ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी

शंकरगढ़. शंकरगढ़ से बलरामपुर जाने वाले मार्ग में ग्राम पंचायत जगीमा पटना के उभका नाले का पुलिया पूरी तरह बह गया है. इससे स्कूल के बच्चे और गांव वाले परेशान हैं. पुलिया के बहने से वाहन का आना-जाना बंद हो गया है. इससे शंकरगढ़ मुख्यालय आने जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, यह रोड बलरामपुर को जोड़ती है जिससे लोगों को जिला मुख्यालय भी आने-जाने में समस्या हो रही है. इसी पुलिया में कुछ दिन पहले एक पिकअप भी गिर गई थी.

करंट की चपेट में आने से ससुर की मौत, बहू का चल रहा इलाज

अंबिकापुर. ग्राम सोहगा में मंगलवार की दोपहर करंट की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई. जबकि बचाने के दौरान बहू भी चपेट में आ गई. इसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार रामविलास चौबे दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम सोहगा का रहने वाला था. वह मंगलवार की दोपहर नहाने के बाद कपड़ा सुखाने के लिए रस्सी पर फैला रहा था. इस दौरान वह घर के लिए लगाए गए बिजली तार के संपर्क में आ गया. बहू कांति चौबे देखी तो वह बचाने की कोशिश की पर वह सफल नहीं हुई और वह भी करंट की चपेट में आ गई. परिजन ने देखा तो तार को काट कर दोनों को अलग किया. दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. यहां जांच के दौरान डॉक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया.

छग पिछड़ा वर्ग सलाहकार समिति के सदस्य का स्वागत

बलरामपुर. भाजपा जिला कार्यालय में छत्तीसगढ़ शासन पिछड़ा वर्ग सलाहकार समिति के मनोनीत सदस्य ललन यादव का जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल द्वारा सांसद चिंतामणि महाराज के मुख्य आतिथ्य में स्वागत किया गया. नगर पालिका केर विधायक प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता एवं रामानुजगंज विधायक प्रतिनिधि शैलेश गुप्ता का भी स्वागत किया गया. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष जेपी गुप्ता, जिला महामंत्री दीनानाथ यादव, वरिष्ठ नेता अरुण केशरी, गिरजानंद पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष लोधी राम एक्का, भानु, दिलीप सोनी, अजय यादव, इरफान अंसारी, सिद्धांत यादव, कृपाशंकर गुप्ता, अरविंद यादव व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

आज डीएमएफ प्रबंधकारिणी समिति की होगी बैठक

बैकुंठपुर. जिला खनिज संस्थान न्यास की प्रबंधकारिणी समिति की 17 जुलाई दोपहर 12 बजे से बैठक होगी. कलेक्टर चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय परिसर में होगी. जिसमें खनिज न्यास योजनाओं की प्रगति और ऑडिट रिपोर्ट पर चर्चा होगी. जिपं सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि खनिज न्यास योजनांतर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगतिरत एवं अप्रारंभ कार्यों की समीक्षा, वित्तीय वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट का अनुमोदन, अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर भी चर्चा की जाएगी. विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने निर्देश दिए गए हैं.

बच्चों को दी गई आयरन की खुराक

बैकुंठपुर. एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत बच्चों को आयरन सिरप और टैबलेट का सेवन कराया गया. सीएमएचओ डॉ प्रशांत सिंह ने बताया कि जिले के 740 स्कूलों और 863 आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को उम्र के अनुसार आयरन की खुराक दी गई. 0 से 5 वर्ष के बच्चों को आयरन सिरप, 6 से 9 वर्ष के बच्चों को गुलाबी गोली और 10 से 19 वर्ष के बच्चों को नीली गोली खिलाई गई. अभियान का उद्देश्य जिले को एनीमिया मुक्त बनाना है.